Vistaar NEWS

MP Weather: एमपी के 31 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, प्रदेश भर में बदली हवा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

mp weather forecast today

मध्‍य प्रदेश मानसून

MP Weather Update: मध्‍य प्रदेश में फिर एक बार मौसम ने करवट ली है. प्रदेश के कई जिलों में फिर एक बार बारिश का दौर शुरू हो गया है. रविवार काे राजधानी भोपाल में पूरे दिन रिमझिम बारिश देखने को मिली. हल्‍कि बारिश कारण हवा में नमी आई. वहीं श्‍योपुर में 9 घंटे में 2 इंच बारिश दर्ज की गई.

प्रदेश में बारिश का दौर जारी

रविवार काे इंदौर, उज्जैन, धार, नर्मदापुरम, दमोह, सागर, जबलपुर, पचमढ़ी, रतलाम, शाजापुर, देवास, रायसेन, सीहोर और आगर-मालवा समेत 20 से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में खरगोन, बैतूल, मंडला, खंडवा, नरसिंहपुर और आगर-मालवा में भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, 27 से 29 अक्टूबर तक प्रदेश के 31 जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में मौसम में बड़े बदलाव के संकेत मिले हैं.

तापमान में आई गिरावट

प्रदेश भर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रात को इंदौर में 16.5°C, भोपाल में 17.2°C, उज्जैन में 17.5°C, ग्वालियर में 18.2°C और जबलपुर में 18.5°C तापमान रिकॉर्ड किया गया. पचमढ़ी में दिन में सबसे कम तापमान 24.2°C दर्ज किया गया. वहीं दमोह में सबसे ज्यादा 34.4°C और खंडवा में सबसे कम 16.4°C तापमान रिकॉर्ड किया गया.

प्रदेश भर में हवा में सुधार

बात करें प्रदूषण की, तो प्रदेश में हवा में सुधार देखने को मिला है. भोपाल में AQI 141 दर्ज किया गया, इंदौर में AQI 102 और ग्‍वालियर में 161 दर्ज हुआ. वहीं भटौली शहर में हवा सबसे साफ रही. यहां AQI 86 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: मऊगंज में खांसी की दवा ने ली 5 महीने के मासूम की जान, बिना पर्चे दवा देने पर मेडिकल स्टोर सील, संचालक पर FIR

मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र विकसित हो रहे हैं, जबकि कश्मीर की तरफ से पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. इन तीनों सिस्टम के कारण प्रदेश में नमी बढ़ी है और अगले तीन दिन तक लगातार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुर, जबलपुर, सागर, रीवा, दमोह, इंदौर, देवास और रतलाम सहित 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Exit mobile version