MP Weather Update: पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने मध्य प्रदेश में ठंड को बढ़ा दिया है. नवंबर महीने की शुरुआत ही हाड़ कंपाने वाली ठंड से हुई है. शनिवार (8 नवंबर) को प्रदेश के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने दिनों में ऐसा मौसम बना रहेगा. राजधानी भोपाल और इंदौर में ठंड का प्रकोप हिल स्टेशन पचमढ़ी से ज्यादा देखने को मिल रहा है.
राजगढ़ में पारा 7.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
राजगढ़ में शनिवार को मध्य प्रदेश का सबसे कम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इंदौर प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा, यहां टेम्प्रेचर 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भोपाल में 8.4, सीहोर में 8.9 और रीवा में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रहा. वहीं, नर्मदापुरम में स्थित हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री रहा. बड़े शहरों की बात करें तो जबलपुर में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 10.5 और उज्जैन में 10.4 डिग्री मापा गया.
9 जिलों में कोल्ड वेव की चेतावनी
प्रदेश के कई शहरों में शीत लहर (Cold Wave) का असर देखने को मिला. शनिवार को भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, देवास, सीहोर, शाजापुर, इंदौर, रीवा और सतना में कोल्ड वेव का असर देखने को मिला. वहीं, IMD ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के 9 जिलों भोपाल, सीहोर, राजगढ़, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, रीवा और सतना में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: MP News: दमोह में 100 रुपये के लिए दादी की हत्या कर दी, शराब के लिए पैसे ना मिलने पर नाती ने कुल्हाड़ी से किया वार
फिलहाल राज्य में बारिश का कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है. सर्द हवाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित मालवा और मध्य क्षेत्र है. यहां उत्तर भारत से आने वाली हवाएं प्रभावित कर रही हैं. पंजाब में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले समय में सर्दियों को पहरा और बढ़ेगा.
