Vistaar NEWS

MP Aaj ka Mausam: मध्य प्रदेश में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार, अगले 4 दिनों तक जारी रहेगी बारिश, पढ़ें आज का मौसम समाचार

MP weather forecast rain alert next 4 days

MP में बारिश का अलर्ट

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में अब झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में तेज बारिश का दौर खत्म हो गया है. हालांकि, अगले 4 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. जानिए आज आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम-

धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार

मौसम विभाग के मुताबिक अब प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी हो जाएगी. अगले 3 दिन तक दक्षिणी हिस्से के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. लोगों को अब तेज बारिश से राहत मिलने वाली है.

अगले 4 दिनों तक जारी रहेगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई है. 10 अक्टूबर तक कुछ ही जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- MP-राजस्थान में कफ सिरप से मौतों का मामला पहुंचा SC, इधर श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी की दूसरी दवाइयों पर भी एक्श

कब होगी मानसून की विदाई?

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में ग्वालियर, मंदसौर, नीमच, रतलाम समेत 12 जिलों से मानसून ने विदाई ले ली है. अनुमान है कि 10 अक्टूबर तक प्रदेश के बाकी हिस्से से मानसून विदाई ले लेगा. लौटते हुए मानसून से राज्य में बारिश का दौर जारी है.

गुना में सबसे ज्यादा बारिश

मध्य प्रदेश में अब तक 20 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश गुना में 65.6 इंच बारिश हुई है. इसके बाद मंडला, रायसेन, श्योपुर और अशोकनगर में सबसे ज्यादा बारिश हुई. वहीं, राज्य में सबसे कम बारिश शाजापुर में 28.92 इंच रिकॉर्ड की गई. राज्य का सर्वाधिक तापमान छतरपुर के खजुराहो में 36.4 डिग्री और सबसे कम तापमान राजगढ़ में 19 डिग्री मापा गया.

Exit mobile version