Vistaar NEWS

MP में आसमान से बरसी आफत, 3 की मौत; आज 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

rain

आंधी-बारिश का अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. अलग-अलग जिलों में नौतपे के बीच बारिश हो रही है. आज शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने 30 से ज्यादा जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से रीवा के सेमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत

रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. बरा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्य आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और तीनों की मौत हो गई. इनमें पति-पत्नी और बच्चा शामिल था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज 30 मई को प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में आंधी और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को भोपाल, जबलपुर, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मुरैना और भिंड में आंधी और बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों में 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने का भी अलर्ट है.

ये भी पढ़ें- ‘हाथ काट दो, आंख निकाल दो…’ MP की BJP विधायक ने की लव जिहादियों को शरिया कानून वाली सजा देने की मांग

गुरुवार को हुई जमकर बारिश

गुरुवार को भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई. 29 मई को छतरपुर, सतना, मऊगंज और सागर जिले में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक वर्मतमान में मध्य प्रदेश के ऊपर से एक टर्फ गुजर रही है. इसके अलावा दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव हैं, जिस वजह से नौतपा के बीच प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है.

Exit mobile version