Madhya Pradesh’s longest flyover: मध्य प्रदेश को राज्य के सबसे लंबे फ्लाई ओवर की सौगात मिलने वाली है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 23 अगस्त को जबलपुर में फ्लाई ओवर का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह समेत अन्य मौजूद रहेंगे. नितिन गडकरी ने साल 2018 में फ्लाई ओवर का भूमि पूजन किया था.
एक हजार करोड़ की लागत से बनकर हुआ है तैयार
जबलपुर में दमोहनाका से मदन महल तक बना ये प्रदेश का सबसे बड़ा एलिवेटेड कॉरिडोर होगा. ये करीब एक हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. 23 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश के PWD मंत्री राकेश सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है. रेलवे स्टेशन के ऊपर बने केबल स्टे ब्रिज के साथ बना ये फ्लाई ओवर काफी आकर्षक नजर आ रहा है.
जाम से मिलेगी निजात
मदनमहल से दमोहनाका के बीच अत्याधुनिक तकनीक से करीब 8 किलोमीटर लंबा फ्लाई ओवर बनाया गया है. इस फ्लाई ओवर के बनने से शहर वासियों को निजात से मुक्ति मिलेगी.
करीब 1000 करोड रुपये की लागत से इस फ्लाइओवर का निर्माण किया गया है. इस फ्लाई ओवर के बनने के बाद जबलपुर शहर की जनता को जाम से बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही शहर के दो बड़े क्षेत्र आपस में जुड़ जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Indore: फरार अनवर कादरी पर MIC मेंबर ने रखा 2 लाख का इनाम, मनीष मिश्रा मामा ने कहा- ऐसे लोगों को कोड़े से मारना चाहिए
राकेश सिंह ने जबलपुर की जनता को शुभकामनाएं दीं
PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि पुल निर्माण होने पर जबलपुर की जनता को शुभकामनाएं हैं. 23 अगस्त को ही फ्लाई ओवर का लोकार्पण कर दिया जाएगा. राकेश सिंह ने साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार जताया है.
