Vistaar NEWS

जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव के लिए 7 हजार EVM भेजेगा एमपी, दोनों राज्यों के बीच MoU हुआ साइन

Madhya Pradesh will provide 7 thousand EVMs for the local body elections in Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव के लिए 7 हजार EVM देगा मध्य प्रदेश

MP News: मध्य प्रदेश का राज्य निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh State Election Commission) जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में निकाय चुनाव (Local Body Election) के लिए मदद करेगा. सोमवार को दोनों राज्यों के निर्वाचन आयोग के बीच एक MoU साइन किया गया. इसमें पोलिंग स्टाफ (Poling Staff) को ट्रेनिंग के साथ-साथ एमपी से वोटिंग मशीन भी भेजी जाएंगी.

मध्य प्रदेश 7 हजार EVM देगा

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच टाइगर रिजर्व में 31वीं राज्य आयुक्तों की नेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है. इसमें देश भर से आए निर्वाचन आयुक्त शामिल हुए हैं. इसी दौरान मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर के बीच एक MoU साइन किया गया. इसके अनुसार एमपी जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव कराने में मदद करेगा. इसके साथ ही इलेक्शन के लिए 7 हजार EVM भी भेजेगा.

ये भी पढ़ें: जनजातीय देवलोक महोत्सव में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, बोले- राज्य स्तर पर ‘भगोरिया पर्व’ मनाया जाएगा

पेपरलैस बूथ प्रक्रिया में मदद करेगा एमपी

जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव सुचारू रूप से हो सके इसके लिए मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग पोलिंग स्टाफ को ट्रेनिंग देगा. इलेक्शन संबंधी इनोवेशन के लिए भी कमीशन प्रयास करेगा. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित बूथों पर पेपर लेस बूथ की प्रक्रिया अपनाने में भी मध्य प्रदेश मदद करेगा. दोनों राज्यों के बीच MoU राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुआ. जिसमें मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह और जम्मू कश्मीर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सुशील कुमार ने हस्ताक्षर किए.

Exit mobile version