Vistaar NEWS

MPL की गवर्निंग बॉडी के दो सदस्यों की नियुक्तियां रद्द, ऊर्जा मंत्री के बेटे और सिंधिया परिवार के करीबी को हटाया गया

mpl governing body two members appointment cancelled

MPCA अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह

MP News: मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) की गवर्निंग बॉडी में गई नियुक्तियों को 6 दिनों के भीतर ही रद्द कर दिया गया है. एमपी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह और सिंधिया परिवार को करीबी धीरज पाराशर को MPL की गवर्निंग बॉडी का सदस्य बनाया था. इन नियुक्तियों के बाद विवाद खड़ा हो गया था. इसके बाद नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया.

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) की गवर्निंग बॉडी में दो सदस्यों की नियुक्ति को लेकर 24 अक्टूबर को एक आदेश जारी किया गया. ये दो सदस्य रिपुदमन सिंह और धीरज पाराशर थे. इनकी नियुक्ति के बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया. लोग कहने लगे कि इन दोनों सदस्यों का क्रिकेट के क्षेत्र में योगदान ही क्या है. दोनों GDCA के सदस्य तक नहीं हैं, तो फिर MPL की गवर्निंग बॉडी में कैसे आ गए. GDCA के सचिव संजय आहूजा के साइन से यह आदेश जारी किया गया था. इसके बाद इन दोनों नियुक्ति पर सवाल खड़े हुए थे. छह दिनों के भीतर दो सदस्यों की नियुक्तियां रद्द कर दी गईं.

केंद्रीय मंत्री ने किया हस्तक्षेप

सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी जैसे ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली तो उन्होंने फैसले को बदलने का निर्देश दिया, क्योंकि उन्हें लगा होगा कि इन नियुक्तियों पर सवाल उठना स्वाभाविक है. हटाए गए दोनों सदस्यों के स्थान पर संग्राम सिंह कदम और विजय प्रकाश शर्मा उर्फ बेटू को MPL की गवर्निंग बॉडी में शामिल कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Indore Nashik Flight: इंदौर से नासिक के लिए शुरू हुई डायरेक्ट फ्लाइट, इन जगहों पर जाना होगा आसान, जानिए किराया

मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPL), इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर टी-20 क्रिकेट लीग आयोजित की जाती है. जिसे MPCA और BCCI से अप्रूव मिला हुआ है.

Exit mobile version