MPPSC 2023 Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में अर्पिता राय ने 7वीं रैंक हासिल की है. गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के करीमुद्दीनपुर की बेटी अर्पिता राय ने लगातार दूसरी बार MPPSC की परीक्षा पास की है.
अर्पिता राय बनीं डिप्टी कलेक्टर
अर्पिता राय अपने परिवार के साथ काफी समय से मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रही हैं. गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर की अर्पिता राय ने दूसरी बार MPSSC की परीक्षा पास करते हुए 7वीं रैंक हासिल की है. इससे पहलेसाल 2022 MPPSC की परीक्षा को पास कर अर्पिता राय जनपद CEO के पद पर चयनित हुई थीं. अब दूसरी बार MPPSC 2023 की परीक्षा में पूरे प्रदेश में सातवें प्राप्त कर सीधे डिप्टी कलेक्टर का पद प्राप्त किया है.
इंदौर में हुई पढ़ाई
अर्पिता राय की पढ़ाई इंदौर में ही हुई है. उनके पिता श्रीनिवास राय इंदौर के प्रतिष्ठित उद्यमी है एवं वह लंबे समय तक मध्य प्रदेश भूमिहार ब्राह्मण समाज में अध्यक्ष एवं सचिव पद पर रह कर सामाजिक सरोकारों से भी जुड़े रहे हैं.
MPPSC 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 8 नवंबर को MPPSC 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में पन्ना के अजीत मिश्रा ने टॉप किया है.
इस परीक्षा में DSP के पद पर 13 महिलाओं का चयन किया गया है. गुना की मोनिका धाकड़ ने पहले ही प्रयास में DSP पद हासिल कर लिया है. वहीं, विदिशा की शिवानी राय का चयन भी DSP के पद पर हुआ है. बता दें कि MP हाई कोर्ट के फैसले के बाद यह रिजल्ट जारी किया गया है. प्री परीक्षा के दो सवालों को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर हाई कोर्ट ने परीक्षार्थियों के पक्ष में फैसला सुनाया.
