MPPSC 2026 Exam Calendar: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने आगामी साल 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में केवल 10 प्रमुख परीक्षाओं को संभावित तौर पर शामिल किया गया है. जहां एक ओर नई परीक्षाओं की घोषणा की गई है, वहीं राज्य सेवा परीक्षा 2025 की मुख्य परीक्षा (Mains) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को अभी भी कोई निश्चित तारीख नहीं मिली है.
राज्य सेवा परीक्षा इस वजह से अप्रैल में होगी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा और राज्य वन सेवा परीक्षा, जो पहले मार्च 2025 के लिए निर्धारित थी, अब वह 26 अप्रैल 2026 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने का मुख्य कारण यह है कि विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा रिक्त पदों का मांग पत्र समय पर आयोग को न भेजा जाना है.
वित्त विभाग के मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार, रिक्त पदों को एक साथ भरने के बजाय चरणबद्ध तरीके से भरा जाना अनिवार्य है. इसी प्रक्रिया के कारण परीक्षा के आयोजन को अप्रैल 2026 तक के लिए प्रस्तावित किया गया है, ताकि विभागों को वित्त विभाग से अधिक पदों की स्वीकृति मिल सके और इन पदों को प्रारंभिक परीक्षा के विज्ञापन में पहले ही शामिल किया जा सके.
ये भी पढ़ें-MP News: ESB ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 2026 में होगी कई विभागों में बंपर भर्ती
ये परीक्षाएं इस तारीख को होंगी
| परीक्षा | संभावित तारीख |
| असिस्टेंट प्रोफेसर (कम्प्यूटर साइंस) | 4 जनवरी |
| उप संचालक प्राचार्य (वर्ग-2) 22 फरवरी | 22 फरवरी |
| स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस | 22 मार्च |
| राज्य सेवा/वन सेवा (प्री) | 26 अप्रैल |
| असिस्टेंट प्रोफेसर (पहला चरण) | 12 जुलाई |
| असिस्टेंट प्रोफेसर (दूसरा चरण) | 2 अगस्त |
| असिस्टेंट प्रोफेसर (तीसरा चरण) | 30 अगस्त |
| राज्य सेवा मेन्स (2026) | 7-12 सितंबर |
| वन सेवा मुख्य परीक्षा | 27 सितंबर |
इंटरव्यू कैलेंडर नहीं आएगा
जानकारी के अनुसार, आयोग ने अब यूपीएससी (UPSC) की तरह काम करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत अब केवल परीक्षाओं का मुख्य कैलेंडर ही जारी किया जाएगा. अब आयोग अलग से इंटरव्यू के लिए कोई कैलेंडर जारी नहीं करेगा. परीक्षा कैलेंडर में तारीखों के बीच गैप छोड़ी गई है, ताकि अगर दूसरे विभागों से नई भर्तियों की मांग आती है, तो उन परीक्षाओं को इन खाली दिनों के बीच में कराया जा सके.
इस नई व्यवस्था का फायदा यह होगा कि नई भर्ती परीक्षाएं आसानी से जोड़ी जा सकेंगी. हालांकि, फिलहाल कैलेंडर में केवल उन्हीं परीक्षाओं को जगह दी गई है जिनका होना बिल्कुल तय है. बाकी नई परीक्षाओं को विभागों की डिमांड आने पर इन्हीं खाली समय के बीच में फिट किया जाएगा.
