MP News: रविवार को मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC Preliminary Exam) का आयोजन किया गया. इंदौर (Indore) में 71 सेंटर्स पर एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने पेपर दिया. पहली पाली में सामान्य अध्ययन का पेपर हुआ. जो सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हुआ. इंदौर के इल्वा स्कूल में भी एक सेंटर बनाया गया. यहां पहली पाली का एग्जाम देकर सेंटर से बाहर आए छात्र ने पेपर लीक की बात कही. उसने कहा कि पेपर का रैपर फटा हुआ था.
‘मुझसे आवेदन लिखवाया गया’
इल्वा स्कूल से पहली पाली का एग्जाम देकर बाहर आए एक मुनेंद्र ने बाताया कि जैसे मुझे पेपर दिया उसका रैपर फटा हुआ था. मैंने वहां मौजूद टीचर से कहा ये फटा हुआ है तो उन्होंने कहा कि हवा से फट गया होगा. फिर मैंने कहा किसी और को बुलाइए. कुछ लोग एग्जाम हॉल पहुंचे तो उन्होंने कहा कि पहले पेपर दो, बाद में देखा जाएगा. पेपर पूरा होने के बाद जब उनके पास पहुंचा तो उन्होंने कहा कि आवेदन दे दो और आप सेंटर से बाहर जा सकते हो.
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, हादसे में 18 की मौत, सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
मुनेंद्र ने आगे कहा कि मेरा एक साथी है. उसका सेट B है. उसके प्रश्न पत्र में पहले से ही टिक लगे हुए हैं. 40 और 73 वें नंबर के सवाल के उत्तर में पहले से ही रेड टिक लगा हुआ है. एग्जाम हॉल में रेड पेन ले जाना मना है.
158 पदों पर हो रही भर्ती
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 में 158 पदों पर भर्तियां हो रही हैं. प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाती है. इसमें पहले पेपर सामान्य अध्ययन और दूसरा पेपर जनरल एप्टीट्यूड का होता है. दोनों पेपर 2-2 घंटे का होता है. इसमें 100 प्रश्न होते हैं जो 200 अंक का होता है.
