Vistaar NEWS

Rajya Sabha Election: एमपी के राज्यसभा प्रत्याशियों में सबसे अमीर हैं कांग्रेस नेता अशोक सिंह, जानें कितनी है कुल संपत्ति

राज्यसभा कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह

Rajya Sabha Election: चुनाव आयोग ने 27 फरवरी को मतदान की तारीख तय की है और इसी दिन मतगणना के बाद नतीजे घोषित होने हैं. हालांकि पांचों उम्मीदवारों का निर्विरोध जीतना लगभग तय है. वहीं गुरुवार को मध्य प्रदेश के राज्यसभा प्रत्याशियों ने अपने नामांकन जमा करते समय अपनी संपत्ति, आय, और खर्च की जानकारी चुनाव आयोग को सौंपी. इसके अनुसार, उनमें सबसे धनी कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह हैं, जिनकी संपत्ति 50 करोड़ से अधिक है. वहीं, सबसे गरीब भाजपा प्रत्याशी बाबा उमेश नाथ हैं, जिनकी संपत्ति लगभग 47 लाख है.

उमेश नाथ महाराज की आय का स्रोत दान और भिक्षा

चुनाव आयोग को अपने हलफनामे में भाजपा प्रत्याशी बालसंत उमेश नाथ महाराज ने अपनी आय का स्रोत दान और भिक्षा बताया है. उनकी वर्तमान संपत्ति 47 लाख से अधिक है, जिसमें दो लग्जरी कारें शामिल हैं. चुनावी हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास करीब 1,81,000 रुपये नकदी हैं और बैंक में लगभग 16,58,957 रुपये जमा हैं.

अशोक सिंह की समृद्धि

सबसे धनी प्रत्याशी अशोक सिंह की संपत्ति 50 करोड़ से अधिक है. इसमें लगभग 25 करोड़ की चल संपत्ति और इतनी ही अचल संपत्ति शामिल हैं. इसके अलावा, उनके पास लगभग 2.50 लाख रुपये नकदी हैं.

ये भी पढ़ें: Bharat Bandh: मध्य प्रदेश में बेअसर रहा ‘भारत बंद’, जबलपुर-ग्वालियर समेत कई शहरों में नहीं दिखा कोई असर

एल मुरुगन के लिए कानूनी परेशानियां

केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने अपने हलफनामे में बताया कि उनके खिलाफ करीब 23 मामले दर्ज हैं, जो धरना प्रदर्शन से संबंधित हैं. इसके बावजूद, मुरुगन की संपत्ति 8 करोड़ से अधिक है, जिसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है. वहीं बीजेपी की राज्यसभा प्रत्याशी माया नारोलिया के पास 2 करोड़ 52 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.

बंशीलाल गुर्जर की कृषि संपत्ति

किसान नेता बंशीलाल गुर्जर की संपत्ति 35 करोड़ से अधिक है जो मुख्यत: कृषि ज़मीन में है. साथ ही, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया ने 2 करोड़ 74 हजार की कुल संपत्ति घोषित की है. जल्द ही मध्य प्रदेश के विधायक राज्यसभा के उम्मीदवारों के लिए वोट डालकर उनको उच्च सदन के लिए चुनेंगे.

Exit mobile version