Vistaar NEWS

MPESB Recruitment 2025: एमपी ग्रुप-2, सब ग्रुप-3 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन और पूरी प्रोसेस

mp_jobs

एमपी में बंपर भर्ती

MPESB Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPSEB) ने ग्रुप 2 और सब ग्रुप 3 भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के माध्यम से 454 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू होगी और 12 नवंबर तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

कब से शुरू होंगे आवेदन?

इन सभी पदों के लिए 29 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर है. उम्मीदवार 17 नवंबर तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे. वहीं, परीक्षा 13 दिसंबर से शुरू होगी.

जानें आवेदन शुल्क

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है, जबकि मध्य प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए है. वहीं, बैकलॉग उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.

कैसे करें अप्लाई?

इन पदों के लिए आवेदन MP ऑनलाइन पोर्टल या कियोस्क के माध्यम से किए जा सकते हैं, जिसमें पंजीकृत नागरिकों के लिए पोर्टल शुल्क 60 रुपए और गैर-पंजीकृत नागरिकों के लिए 20 रुपए है.

जानें परीक्षा की टाइमिंग

परीक्षा 13 नवंबर से शुरू होगी. परीक्षा की पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 7 से 8 बजे तक है. वहीं, परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी. दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग समय दोपहर 1 से 2 बजे तक है और परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी.

ये भी पढ़ें- Ujjain: बाबा महाकाल के VIP पास को लेकर मचा बवाल! फ्रॉड से बचने AI वीडियो जारी, गार्ड को देख भड़के पंडे-पुजारी

आवेदकों को आवेदन पत्र में 4 परीक्षा शहरों की प्राथमिकता चुननी होगी. बोर्ड उपलब्धता के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित करेगा, लेकिन जरूरत पड़ने पर अन्य केंद्र भी आवंटित किए जा सकते हैं. बता दें कि अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम अर्हता अंक 50% और एससी, एसटी, ओबीसी तथा निःशक्तजन उम्मीदवारों के लिए 10% छूट के साथ 40% होंगे.

Exit mobile version