Vistaar NEWS

मुकेश नायक ने कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जीतू पटवारी ने किया नामंजूर

Mukesh Nayak, Congress media in-charge

मुकेश नायक, कांग्रेस मीडिया प्रभारी

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग प्रमुख मुकेश नायक (Mukesh Nayak) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना त्यागपत्र चिट्ठी लिखकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को सौंप दिया है. जिसे पटवारी ने इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है.

इस्तीफे को नामंजूर किया गया

कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी गई कि प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक द्वारा पारिवारिक कारणों से प्रस्तुत किया गया त्यागपत्र, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है. आपसे अपेक्षा है कि आप पूर्ववत संगठन की मजबूती हेतु मीडिया विभाग के अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे.

स्वेच्छा से इस्तीफा देने की बात कही

मुकेश नायक ने शनिवार (27 दिसंबर) को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को चिट्ठी लिखकर त्यागपत्र सौंप दिया. इस पत्र में उन्होंने लिखा कि कल (शुक्रवार 26 दिसंबर) को प्रबंध समीति की बैठक में मैंने यह आह्वान किया था कि पुराने लोगों को नए लोगों के लिए स्थान खाली करना चाहिए. मैं स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा देता हूं. दो वर्ष एक बेहद मेहनती ईमानदार, सक्षम अध्यक्ष के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा. मेरी अनन्य शुभकामनाएं.

बीजेपी ने साधा निशाना

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की अंतर्कलह और सिर फुटव्वल सामने आ गया है. कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को अपमानित करने की और उपेक्षित करने की परंपरा है. अब इसी अपमान और उपेक्षा की वजह से मुकेश नायक जैसे वरिष्ठ नेता को इस्तीफा देना पड़ा. कांग्रेस पार्टी में केवल और केवल चाटुकारों के लिए जगह है, अच्छे नेताओं को काम करने के लिए जगह नहीं मिलती है.

ये भी पढ़ें: ‘आपके बच्चे हैरी पॉटर को पढ़ेंगे तो आप वृद्धाश्रम…’, कैलाश विजयवर्गीय की नसीहत, बोले- बच्चों को अच्छे संस्कार दें

Exit mobile version