MP News: जब नेक इरादा हो तो दो मजहब के बीच किसी भी दीवार की जगह नहीं होती. इसी को लेकर मध्य प्रदेश के इटारसी के रहने वाले आरिफ ने ही कुछ करने की ठानी है. आरिफ खान ने हिंदू संत प्रेमानंद जी महाराज को किडनी डोनेट करने का पूरा मन बनाया है और इसे लेकर एक पत्र भी प्रेमानंद महाराज जी के साथ जिला प्रशासन को भेजा है. आरिज की इच्छा है कि कौमी एकता के क्षेत्र में प्रवचन देने वाले महाराज प्रेमानंद जी की आयु दीर्घ हो और वह हिंदुस्तान को हिंदुस्तान बनाए रखने में विशेष योगदान दें.
‘किडनी डोनेट करने का पूरा मन बनाया’
इटारसी के रहने वाले आरिफ खान एक छोटी सी दुकान में कोरियर का काम करते हैं, लेकिन उनकी सोच बहुत बड़ी है. वह देशभर में सभी धर्म के बीच प्यार मोहब्बत बनाए रखना चाहते हैं. यही कारण है कि आरिफ खान ने महाराज प्रेमानंद महाराज से प्रभावित होकर उन्हें अपनी किडनी डोनेट करने का पूरा मन बना लिया है.
‘प्रेमानंद जी के प्रति जागी श्रद्धा’
दरअसल, आरिफ खान ने सोशल मीडिया के माध्यम से संत के प्रवचन के कुछ वीडियो देखे थे. जिसके बाद आरिफ के मन में प्रेमानंद जी के प्रति श्रद्धा जाग उठी और उनको लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से फॉलो करने लगे.
‘दीर्घायु के लिए भेंट में किडनी देना चाहता है’
जब प्रेमानंद जी महाराज दो मजहब के बीच में मोहब्बत और प्यार फैलाने की बात करते हैं तो आरिफ खुश हो उठते हैं और वह चाहते हैं कि इस प्रकार के संत अपनी वाणी से देश में कौमी एकता की बात करें, जिससे पूरे देश भर में सौहार्द का माहौल रहे. आरिफ चाहते हैं कि प्रेमानंद जी की आयु दीर्घ हो जिसके लिए वह अपनी छोटी सी भेंट में अपनी किडनी देना चाहते हैं.
