Vistaar NEWS

Bhopal: नरेला रक्षाबंधन महोत्सव शुरू, विश्वास सारंग ने लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं से भरवाए फॉर्म

Women were made to fill resolution forms against love jihad.

महिलाओं को लव जिहाद के खिलाफ संकल्प पत्र भरवाए गए.

Bhopal News: राजधानी भोपाल में नरेला रक्षाबंधन महोत्सव शुरू हो गया है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने ‘विश्वास विजय वाहिनी’ की महिला कार्यकर्ताओं से लव जिहाद के खिलाफ फॉर्म भरवाए हैं. विश्वास सारंग ने कहा, ‘विश्वास विजय वाहिनी की बहनों ने संकल्प लिया है कि हिन्दू बेटियों को लव जिहाद का शिकार नहीं होने देंगे.’

20 अगस्त तक घर-घर जाकर लव जिहाद के खिलाफ जागरुक करेंगे

भोपाल के सुभाष नगर खेल मैदान से नरेला रक्षाबंधन महोत्सव का शुभारंभ किया गया है. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग को राखी बांधने पहुंची हैं. इस दौरान महिलाओं ने लव जिहाद और नशे के खिलाफ लड़ाई का संकल्प लिया. विश्वास सारंग ने कहा, ’20 अगस्त तक लव जिहाद के खिलाफ ‘विश्वास विजय वाहिनी’ की महिलाएं जन जागरण करेंगी. जिसमें महिलाएं सार्वजनिक स्थलों के साथ ही घर-घर जाकर लव जिहाद के खिलाफ लोगों को जागरुक करेंगी.’

पिछले साल एक लाख 82 हजार बहनों ने बांधे थे रक्षासूत्र

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि सरकार लव जिहाद के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करेगी. लव जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लव जिहाद से पीड़ित परिवार के लिये कानूनी सलाह की भी व्यवस्था होगी. बहनों से संकल्प पत्र भरवाकर संकल्प लिया गया है.

नरेला विधानसभा में 2009 से लगातार रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन हो रहा है. पिछले साल कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग को लगभग 1 लाख 82 हजार से ज्यादा बहनों ने रक्षासूत्र बांधे थे. रक्षाबंधन महोत्वस का ये 17वां वर्ष है. इस वर्ष 11 से 20 अगस्त तक रक्षाबंधन महोत्सव चलेगा. महोत्सव से पहले लाखों बहनों ने ऑफ लाइन और ऑन लाइन पंजीयन करवाया है.

ये भी पढे़ं: Jabalpur: बैंक में 10 मिनट में 15 करोड़ की लूट, 14 किलो सोना लेकर भागे नकाबपोश बदमाश

Exit mobile version