Vistaar NEWS

‘रक्षाबंधन निकल गया लेकिन भाई-बहन को राखी बांधते नहीं देखा, टोपी पहने हुए जरूर देखा’, नरोत्तम मिश्रा ने राहुल-प्रियंका पर कसा तंज

BJP leader Narottam Mishra

BJP नेता नरोत्तम मिश्रा

Narottam Mishra News: मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने हिंदू त्योहार ना मनाने को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तंज कसा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘रक्षाबंधन का त्योहार निकल गया लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को राखी बांधते हुए नहीं देखा. हां लेकिन टोपी पहने हुए जरूर दिख जाते हैं.’

‘PM, CM को देखा लेकिन राहुल और प्रियंका को राखी बांधते नहीं देखा’

भाजपा नेता ने कहा कि इतने त्योहार निकल गए लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिंदू त्योहार मनाते नहीं नहीं देखा. लेकिन हर जगह टोपी पहने हुए दिख जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘अभी रक्षाबंधन था. प्रधानमंत्री मोदी को आपने राखी बांधते हुए देखा होगा. मुख्यमंत्री को राखी मनाते देखा होगा लेकिन दोनों भाई-बहन को राखी में राखी बांधते हुए नहीं देखा.

‘कांग्रेस को भी देशभक्ति दिखानी चाहिए’

प्रदेश और देश में तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर भी नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, ‘ये तिरंगा सिर्फ झंडा नहीं है. ये तिरंगा भारत के स्वाभिमान का प्रतीक है. इस देश के सम्मान का प्रतीक है. ये शहीदों के बलिदान का प्रतीक है, जिनके कारण हमको आजादी मिली है. इस तिरंगे के सम्मान में प्रधानमंत्री के आह्वान से पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकल रही है.

जो लोग मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैं. उन लोगों से कहना चाहता हूं कि तुम भी कभी देशभक्ति की बात करो. मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि तुम भी ऐसी राष्ट्रभक्ति दिखाओ. कभी तुम भी कभी तिरंगा यात्रा निकालो. ये कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है, ये देशभक्ति की बात है.’

Jabalpur: बैंक में 15 करोड़ के लूटकांड में आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित, 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Exit mobile version