Vistaar NEWS

MP News: ‘राहुल गांधी का एटम बम तो फुस्सी निकला’, वोट चोरी के आरोप पर नरोत्तम मिश्रा ने बोला हमला

Narottam Mishra attacked Rahul Gandhi.

नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर हमला बोला.

Narottam Mishra On Rahul Gandhi: राहुल गांधी के भाजपा के वोट चुराने वाले आरोप पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी का चुनाव आयोग को लेकर फेंका गया एटम बम फुस्स हो गया. पूरा देश ये बात पहले से ही जानता था कि आपके पास कोई प्रमाण नहीं है. अगर आपने सबूत नहीं दिया तो आपको राष्ट्रीय झूठा घोषित कर दिया जाएगा.’

‘संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का टेंडर कांग्रेस के पास है’

नरोत्तम मिश्रा ने शेर पढ़ते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, ”एक कहावत है, ‘बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का…चीर के देखा तो कतरा-ए-खून न निकला’. चुनाव आयोग पर एटम बम तो फुस्स बम निकल गया. पूरा देश जानता था कि अगर चुनाव आयोग के खिलाफ आपके पास कोई सबूत होता तो पहले आप विदेश में जाते फिर लौटकर कोर्ट में वापस आते. लेकिन ना तो आप विदेश गए और ना ही कोर्ट गए. इसलिए पूरे देश ने समझ लिया है कि आपके पास कोई सबूत नहीं है. चुनाव आयोग ने आपसे एफिडडेविड मांगा है तो देर मत करिए और सबूत पेश करिए. कांग्रेस सिर्फ देश की संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने में लगी हुई है. चाहें वो न्यायालय हो, चाहें सेना हो, चाहें चुनाव आयोग हो ऐसा लगतार है कि देश संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का टेंडर ही कांग्रेस को मिल गया है.

राहुल गांधी के पास अगर कोई सबूत है तो पेश करें नहीं तो उन्हें राष्ट्रीय झूठा घोषित कर दिया जाएगा.’

राहुल गांधी ने कहा- वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बनें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी तीसरी बार वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं. 25 सीटें ऐसी हैं जिन पर भाजपा 35 या इससे कम वोटों से जीती है. अगर इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिल जाए तो हम साबित कर देंगे की वो तीसरी बार वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं.’

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह को देखकर स्टेज से नीचे उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया, हाथ पकड़कर ले जाने का VIDEO आया सामने

चुनाव आयोग ने कहा- राहुल गांधी गुमराह करना बंद करें

कर्नाटक में मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाए हैं. वहीं राहुल गांधी के आरोपों पर कर्नाटक चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया दी थी. आयोग ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनके दावों को प्रमाणित करने के लिए शपथ पत्र जमा करने को कहा है. आयोग ने चेतावनी दी है कि यदि वे अपने दावों को साबित नहीं कर पाए, तो उन्हें अपने बयान वापस लेने होंगे. इस तरह जनता को गुमराह करना बंद करना चाहिए.

Exit mobile version