Vistaar NEWS

Narsinghpur: जिला अस्पताल में नर्सिंग की छात्रा का गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने किया प्रदर्शन

crime

कॉन्सेप्ट इमेज

MP News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से सनसनीखेज मामले सामने आया है. जहां एक सिरफिरे ने जिला अस्पताल में नर्सिंग की छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में छात्रा का इलाज शुरु किया गया. लेकिन छात्रा को बचाया नहीं जा सका. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार था, जिसे पुलिस की मुस्तैदी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. छात्रा की पहचान संध्या चौधरी के रूप में हुई है. वह नरसिंहपुर के सांकल रोड स्थित पटेल वार्ड गली की रहने वाली थी.

इलाज के दौरान हुई मौत

नरसिंहपुर जिला अस्पताल में शुक्रवार यानी 27 जून को एक शख्स ने चाकू से गला रेतकर नर्सिंग की छात्रा की हत्या कर दी. छात्रा इमरजेंसी वार्ड के बाहर खड़ी हुई थी. पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका ने जांच एजेंसी ANI को बताया कि शुक्रवार दोपहर 3 बजे छात्रा जिला अस्पताल में खड़ी हुई थी, तभी उसका प्रेमी वहां पहुंचा. उसने गले में चाकू से वार कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: मोहर्रम से पहले भोपाल में ईरान के समर्थन में पोस्टर, रेलवे प्लेटफॉर्म-सड़कों पर खामनेई समेत कई ईरानी लीडर्स की तस्वीरें लगीं

फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

छात्रा की हत्या की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. आरोपी को गिरफ्तार करने और फांसी की सजा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. चक्काजाम किया. परिजनों ने आरोपी के घर को गिराए जाने की मांग की. ASP संदीप भूरिया घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने परिजनों को समझाइश दी. ASP ने कहा कि आरोपी की पहचान अभिषेक कोष्टी के रूप में हुई है. इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी.

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा है जो भी आरोपी हैं, उन्हें सजा दी जाएगी.

Exit mobile version