Vistaar NEWS

Narsinghpur: ‘कृषि उद्योग समागम’ में शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- पहलगाम का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दिया

Vice President Jagdeep Dhankar inaugurated the Agriculture Industry Conference in Narsinghpur

नरसिंहपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कृषि उद्योग समागम का किया शुभारंभ

Narsinghpur News: सोमवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में ‘कृषि-उद्योग समागम’ का शुभारंभ किया. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने साफ संदेश दिया है कि जिसने भी सिंदूर मिटाया है, उसे धरती पर रहने अधिकार नहीं है. उन्होंने आगे कहा अंतर्राष्ट्रीय सीमा में घुसकर भारतीय सेना ने सटीक बमबारी की है. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के रूप में दिया.

शुभारंभ कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह समेत कई नेता और मंत्री मौजूद रहे.

116 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 116 करोड़ के 86 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. ‘कृषि-उद्योग समागम’ कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को प्रोसेसिंग और वैल्यू एडिशन से जोड़ते हुए निवेश, नवाचार और रोजगार के अवसरों के नए द्वार खोलना है. इसके साथ ही उपराष्ट्रपति ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण भी किया. ये समागम 26 मई से 28 मई तक चलेगा.

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1926914668674588984

उपराष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री की तारीफ की

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तारीफ करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि उनका व्यक्तित्व मनमोहक है. इसके साथ ही वे कार्यशील है. उन्होंने आगे कहा कि वे एक भी दिन गांव और किसानों की चिंता किए बगैर नहीं रहते हैं. मैं देख पा रहा हूं कि मध्य प्रदेश एक दिन विकास के क्षेत्र में बड़ी छंलाग लगाएगा.

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1926908334923198953

ये भी पढ़ें: डेढ़ साल बाद थाने पहुंची ‘मरी हुई महिला’, बोली- अभी मैं जिंदा हूं, हाई कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, जानें क्या है पूरा मामला

उपराष्ट्रपति ने किसान को देश की रीढ़ की हड्डी बताया. उन्होंने कहा कि किसान जितनी पूजा का पात्र है, उतना ही वह देश का भाग्य विधाता भी है. किसान हमारे सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक है.

Exit mobile version