Vistaar NEWS

Neemuch: CRPF के राइजिंग डे परेड में शामिल हुए गृहमंत्री अमित शाह, बोले- नक्सली 4 जिलों तक सिमटे, डेडलाइन भी बताई

नीमच में सीआरपीएफ के राइजिंग डे परेड में शामिल हुए गृहमंंत्री अमित शाह

Home Minister Amit Shah attended the CRPF's Rising Day Parade in Neemuch

Neemuch News: गुरुवार को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) नीमच में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के राइजिंग डे परेड (Raising Day Parade) में शामिल हुए. गृहमंत्री ने सीआरपीएफ की तारीफ करते हुए कहा कि CRPF ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने आगे कहा कि गृहमंत्री होने के नाते मुझे पता चलता है कि सीआरपीएफ का जवान वहां मौजूद हैं तो मैं निश्चिंत होकर काम करता हूं. मुझे भरोसा है कि सीआरपीएफ है तो विजय सुनिश्चित हैं.

‘4 जिलों तक नक्सली सिमटकर रह गए’

नीमच में CRPF के राइजिंग डे परेड को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा CRPF का योगदान देश को आंतरिक सुरक्षा में बहुत बड़ा है. देश के किसी भी हिस्से में आवश्यकता होती है, सीआरपीएफ वहां होती है. कभी भी यह मत भूलना सीआरपीएफ की स्थापना महान सरदार वल्लभ भाई पटेल ने की है, उन्होंने सीआरपीएफ को ध्वज भी दिया है. उनके सिखाए रास्ते पर सीआरपीएफ चल रही है. CRPF की वजह से आज नक्सली 4 जिलों में सिमटकर रह गए हैं.

‘CRPF के 2,264 जवानों ने दिया बलिदान’

नीमच में CRPF के राइजिंग डे परेड को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि साल 2019 में हमने निर्णय किया कि सीआरपीएफ का स्थापना दिवस देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाया जाए. इसके तहत आज नीमच में मनाया जा रहा है. पदक पाने वाले सभी लोगों को बधाई दी. सीआरपीएफ जवानों के बलिदान और शूरवीरता पर कहा कि CRPF की स्थापना से अब तक 2,264 जवानों ने अलग-अलग मोर्चों पर देश की सुरक्षा के लिए बलिदान दिया.

‘नक्सलियों के खात्मे की डेडलाइन भी बताई’

गृहमंत्री ने नक्सलियों के खात्मे के बारे में कहा कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलियों को खात्मा कर दिया जाएगा. इसमें सबसे बड़ी भूमिका CRPF की होगी.

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार पलटने से दंपती की मौत, 10 फीट नीचे गिरी गाड़ी, ग्रामीण मदद के लिए दौड़े लेकिन बचा नहीं सके

जवानों को दी श्रद्धांजलि

गुरुवार को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह नीमच में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के राइजिंग डे परेड में शामिल हुए. यहां उन्होंने सुरक्षाबलों की 8 टुकड़ियों की सलामी ली. इससे पहले उन्होंने शौर्य स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस समारोह में मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए.

Exit mobile version