Vistaar NEWS

नीमच में नारकोटिक्स विंग का एक्शन, MD ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, 30 करोड़ का माल बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

Narcotics wing busts MD drug factory in Neemuch 30 crore drugs seized 3 arrested

नीमच: एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस की नारकोटिक्स विंग का नशे के खिलाफ अभियान जारी है. नारकोटिक्स विंग ने नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के लसूड़िया इस्तमुरार गांव में छापेमारी करके एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही भारी मात्रा रसायन भी बरामद किया है. पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

30 करोड़ का सामान जब्त किया

नीमच जिले के लसूड़िया इस्तमुरार गांव में एक खेत में बने मकान में चोरी-छिपे एमडी ड्रग्स बनाने का काम किया जा रहा था. एमपी पुलिस की नारकोटिक्स विंग को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि यहां अवैध तरीके से ड्रग्स तैयार की जा रही है. इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में 30 करोड़ रुपये एमडी ड्रग्स और इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल को बराद किया है.

70 किलो से ज्यादा केमिकल बरामद

अवैध फैक्ट्री पर शुक्रवार (28 नवंबर) को की गई कार्रवाई में 2 किलो 700 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई. जिसे बाजार में बेचने के लिए तैयार किया गया था. इसके साथ ही ड्रग्स तैयार करने के लिए इस्तेमाल होने वाले 16 किलो लिक्विड एमडी ड्रग्स बरामद की गई. पुलिस ने 70 किलो से ज्यादा MD बनाने वाले अलग-अलग केमिकल भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: भोपाल के भौंरी में 3700 एकड़ जमीन पर बनेगी नॉलेज सिटी, स्टार्टअप्स और रिचर्स सेंटर मिलकर काम करेंगे, AI हब भी होगा तैयार

तीन बाइक और मोबाइल जब्त

पुलिस ने मौके से जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान निरंजन दायमा (निवासी खेड़ी, मनासा), अर्जुन गरासिया और रमेश गरासिया (दोनों आरोपी निवासी लसूड़िया) के तौर पर हुई है. पुलिस ने मौके से तीन मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं.

Exit mobile version