Neemuch Accident: रविवार रात करीब 10.30 बजे नीमच-नसीराबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें उज्जैन (Ujjain) के 4 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. घायलों को निम्बाहेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा राजस्थान की सीमा में हुआ है जो मध्य प्रदेश की सीमा से कुछ ही मीटर दूर है.
कंटेनर से टकराई स्कॉर्पियो
सड़क हादसा नीमच-नसीराबाद हाईवे पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में हुआ. रविवार यानी 20 अप्रैल की रात करीब 10.30 बजे ये हादसा हुआ. इसमें उज्जैन के 4 लोगों की मौत हो गई.पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पहले डिवाइडर पार किया फिर कंटेनर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. इसमें सवार सभी लोग उज्जैन के हिंगोरिया गांव के रहने वाले थे. दुर्घटना में घायल युवकों को निंबाहेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
हादसे में स्कॉर्पियो में सवार गौरव कुमार पवार, अनिल भांबी, राजा और संजू भांबी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दीपक, योगेश और सुनील गंभीर रूप से घायल हुए है. घायलों का निंबाहेड़ा में इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव ने घटनास्थल का जायजा लिया. मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
