Vistaar NEWS

कम हुई MP से UP और बिहार की दूरी! सिर्फ 8 घंटे में पहुंचेंगे लखनऊ, पटना के लिए भी दौड़ेगी वंदे भारत

Vande Bharat Train

वंदे भारत एक्सप्रेस

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से उत्तर प्रदेश और बिहार पहुंचने में अब यात्रियों को कम समय लगेगा. भारतीय रेलवे ने भोपाल से पटना और लखनऊ के लिए दो नई वंदे भारत ट्रेन चलाने के फैसला लिया है. इन दोनों रूट के लिए दिसंबर से नई वंदे भारत ट्रेन शुरू हो सकती है. दोनों रूट के लिए स्लीपर और चेयर कार वंदे भारत ट्रेन चलेगी. इन नई ट्रेनों के शुरू होने से भोपाल से लखनऊ तक का सफर सिर्फ 8 घंटे में पूरा हो जाएगा.

भोपाल से 2 नई वंदे भारत

भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए वंदे भारत ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे की ओर से दिसंबर 2025 तक इन दोनों रूटों पर वंदे भारत ट्रेनें शुरू हो सकती हैं. भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) सौरभ कटारिया ने बताया कि इन ट्रेनों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और केवल अंतिम स्वीकृति का इंतजार है. स्वीकृति मिलते ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा.

भोपाल-लखनऊ वंदे भारत

भोपाल से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास की सुविधा मिलेगी. यह आठ कोचों वाली डे-रन ट्रेन होगी, जो भोपाल से लखनऊ तक का सफर 8 से 9 घंटे में पूरा करेगी.

ये भी पढ़ें- लव और ड्रग्स के बाद अब MP में एजुकेशन जिहाद: स्कूल में ‘म’ से ‘मस्जिद’, ‘क’ से ‘काबा’ और ‘न’ से ‘नमाज’ पढ़ाया, मचा बवाल

भोपाल-पटना वंदे भारत

भोपाल से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच की सुविधा होगी, जो देश की पहली ऐसी वंदे भारत ट्रेनों में से होगी. इसमें फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी बर्थ उपलब्ध होंगी. 20 कोचों वाली यह ट्रेन लंबी दूरी के यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का अनुभव देगी.

यात्रियों को मिलेगा लाभ

भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए तेज, आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं वाली वंदे भारत ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को कनेक्टिविटी में आसानी होगी. हाई स्पीड तकनीक और समय की बचत के कारण यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा.

Exit mobile version