Khargone News: खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र स्थित पलासी गांव में 19 वर्षीय सोनम की मंदिर परिसर में गरबा करते हुए अचानक मौत हो गई. सोमवार रात मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने आयोजित कार्यक्रम में वह अपने पति कृष्णपाल के साथ फिल्म आशिक के लोकप्रिय गीत ओ मेरे ढोलना, दामन न छोड़ना पर डांस कर रही थी.
माहौल बेहद उल्लासपूर्ण था, लेकिन डांस करते-करते सोनम अचानक जमीन पर गिर पड़ी. शुरुआत में वहां मौजूद लोगों को लगा कि यह प्रस्तुति का हिस्सा है और वे हंसने लगे. कुछ ही क्षण बाद पति ने पास जाकर देखा तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी.
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
सोनम को तत्काल डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हुई. दुर्गा पंडाल में अचानक हुई इस घटना से पूरे पंडाल में अफरा-तफरी मच गई. महज 19 साल की सोनम की शादी अभी कुछ ही महीने पहले मई में पलासी गांव के रहने वाले कृष्णपाल से हुई थी. नवविवाहिता का यूं अचानक दुनिया से चले जाना परिवार और रिश्तेदारों के लिए गहरा सदमा लेकर आया है.
गरबा कार्यक्रम में हुई थी शामिल
सोनम संत सिंगाजी मंदिर परिसर में गरबा कार्यक्रम में शामिल होने गई थी. प्रतिमा के सामने जब वह पति संग गीत पर थिरक रही थी, तभी यह हादसा हो गया. चूंकि घटना सभी लोगों के सामने हुई और किसी को कोई शंका नहीं थी, इसलिए परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराते हुए मंगलवार को ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
ये भी पढे़ं- Indore News: फर्जी नाम से गरबा पंडाल में दुकान लगाने पहुंचे मुस्लिम युवक, बजरंग दल ने चार को पकड़ा, झूला संचालक फरार
भीकनगांव थाना प्रभारी गुलाब सिंह रावत ने बताया कि पुलिस को इस घटना की आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. मामले की जानकारी केवल सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के जरिए मिली है.
विडंबना यह रही कि जिस गीत पर सोनम पति संग नाच रही थी, उसके बोल थे दामन न छोड़ना. लेकिन उसी गीत पर थिरकते हुए उसने अपने पति का दामन हमेशा के लिए छोड़ दिया.
