Vistaar NEWS

Bhopal: अयोध्या बायपास 10 लेन पर 12 हजार पेड़ कटेंगे, NGT ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा

File Photo

File Photo

Bhopal News: भोपाल में करोंद से अयोध्या बायपास 10 लेन का बनाया जा रहा है. ऐसी चर्चा है कि इसको बनाने के लिए लगभग 12 हजार पेड़ काटे जाएंगे. इसको लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(NGT) ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. NGT ने इसको पर्यावरण के लिए खतरा बताते हुए 6 विभागों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. करीब 16 किलोमीटर लंबी सड़क करोंद चौराहे से लेकर रत्नागिरी तिराहे तक संभावित है.

NHAI, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय समेत 6 विभागों को नोटिस

करोंद चौराहे से लेकर रत्नागिरी तिराहे तक 10 लेन सड़क को बनाने के लिए 8 से 10 हजार पेड़ काटे जाएंगे. इसको लेकर NGT ने सख्त रुख अख्तियार किया है. NGT ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI), पर्यावरण मंत्रालय, मध्य प्रदेश विभाग, भोपाल कलेक्टर, जिला वन अधिकारी और नगर निगम आयुक्त 6 विभागों को नोटिस भेजा है. साथ ही 4 हफ्तों के अंदर सभी विभागों से जवाब देने के लिए कहा है.

याचिकाकर्चा ने पेड़ों की कटाई को नियमों के खिलाफ बताया

इतनी बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई को लेकर याचिकाकर्ता नितिन सक्सेना ने इसे नियमों के खिलाफ बताया है. नितिन सक्सेना की ओर से अधिवक्ता हरप्रीत सिंह गुप्ता और नैंसी चतुर्वेदी ने दलील देते हुए कहा है कि इस तरह पेड़ों की कटाई मध्यप्रदेश वृक्ष परिरक्षण (नगरीय क्षेत्र) अधिनियम 2001 के खिलाफ है. अधिनियम की धारा 6(3) के तहत पेड़ों के काटने के बाद 30 दिनों के अंदर नया पौधा लगाना होगा.

सुनवाई के बाद NGT ने सभी विभागों को 4 हफ्ते में जवाब देने के लिए कहा है. अब मामले में अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी.

Exit mobile version