Vistaar NEWS

5 साल के मासूम के साथ अमानवीय व्यवहार! BJP नेता गौरव तिवारी की शिकायत पर NHRC का सख्त एक्शन, MP सरकार को नोटिस

nhrc

NHRC

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिला स्थित ज्योति स्कूल में 5 साल के छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया था. इस मामले को लेकर BJP नेता गौरव तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई थी. उनकी शिकायत के आधार पर पूरा मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सामने पेश हुआ. आयोग ने इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही 50,000 मुआवजे की अनुशंसा प्रस्तावित की है.

NHRC का सख्त एक्शन

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने मध्य प्रदेश के रीवा शहर में ज्योति किंडरगार्टन स्कूल में 5 साल के एक बच्चे के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के मामले को गंभीरता से लिया है. आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार को मुख्य सचिव के जरिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह मामला BJP नेता गौरव तिवारी की शिकायत से सामने आया था. इसमें बताया गया था कि 18 जनवरी 2025 को एक 5 साल का बच्चा कक्षा में अस्वस्थ होने के कारण खुद को गंदा कर बैठा. इसके बाद स्कूल की अटेंडेंट विद्यावती ने कथित तौर पर उसे अपने ही कपड़ों से जबरन सफाई करने को मजबूर किया और गीले कपड़ों में ही छोड़ दिया. इससे बच्चा बीमार हो गया था. इस घटना से स्कूल के अन्य बच्चों और अभिभावकों में डर का माहौल बन गया.

जांच में हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें- विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर: उज्जैन में 2 साल बाद टूटा 20 लाख के वॉशरूम का ताला, जानें पूरा मामला

आयोग का कड़ा रुख

NHRC ने कहा कि यह घटना न सिर्फ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का मामला है, बल्कि बच्चे के बुनियादी और कानूनी अधिकारों का भी उल्लंघन है. शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम की धारा 17 के तहत बच्चों पर किसी भी तरह का शारीरिक दंड या मानसिक उत्पीड़न पूरी तरह प्रतिबंधित है. चूंकि यह निजी स्कूल राज्य सरकार के नियमन में आता है इसलिए इस लापरवाही की जिम्मेदारी राज्य पर भी है.

MP सरकार को कारण बताओ नोटिस

ये भी पढ़ें- पूर्व CM दिग्विजिय सिंह ने कांग्रेस के कार्यक्रम में मंचों से बनाई दूरी, क्या बोले जीतू पटवारी?

Exit mobile version