Vistaar NEWS

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नामांकन आज, सीएम मोहन यादव समेत 20 बड़े नेता होंगे शामिल

nitin nabin BJP president nomination process CM Mohan Yadav will attend

बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और सीएम मोहन यादव

MP News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नितिन नबीन सोमवार (19 जनवरी) को नामांकन दाखिल करेंगे. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच नामांकन प्रक्रिया होगी. इस दौरान देश भर के कई बड़े बीजेपी नेता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव समेत एमपी के 20 बड़े BJP नेता शामिल होंगे.

नामांकन प्रक्रिया में कौन-कौन शामिल होगा?

मध्य प्रदेश से बीजेपी अध्यक्ष की नामांकन प्रक्रिया में 5 केंद्रीय मंत्री, 4 सांसद, 5 वरिष्ठ नेता, मोहन सरकार के 5 कैबिनेट मंत्री और सीएम शामिल होंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, दुर्गादास उईके और सावित्री ठाकुर मौजूद रहेंगे.

एमपी सरकार में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह शामिल रहेंगे. सांसदों की बात करें तो फग्गन सिंह कुलस्ते, वीडी शर्मा, सुमित्रा वाल्मीकि, कविता पाटीदार मौजूद रहेंगे.

कौन हैं नितिन नबीन?

नितिन नबीन का बिहार से नाता है, वे पटना जिले की बांकीपुर सीट से चार बार के विधायक हैं. वर्तमान में बिहार के सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री हैं. वे संगठन और सरकार दोनों में सक्रिय हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा की बिहार इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही भाजयुमो के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं. छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी रहने के दौरान साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को 11 में से 10 सीटें हासिल हुई थीं.

ये भी पढ़ें: 23 जनवरी को बसंत पंचमी और जुमा एक साथ, CRPF के 8 हजार जवान होंगे तैनात, धार में प्रशासन अलर्ट

नितिन नबीन सबसे युवा बीजेपी अध्यक्ष होंगे

Exit mobile version