MP News: बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार गुरुवार (20 नवंबर) को सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे. इस कार्यक्रम में बड़ी-बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. समारोह से एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पटना पहुंच चुके हैं.
नीतीश कुमार ने पेश किया दावा
नीतीश कुमार गुरुवार 10वीं बार बिहार के सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. इससे पहले उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान बड़े नेता भी मौजूद रहे. शपथ ग्रहण दोपहर 1.30 बजे होगा. वीवीआईपी गेस्ट की मौजूदगी होने कारण सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की है.
26 सीटों पर प्रचार, 21 पर जीत
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हुए. सीएम मोहन यादव ने दोनों फेज को मिलाकर 26 सीटों पर प्रचार किया था. इनमें से एनडीए को 21 सीटों पर जीत मिली. मुख्यमंत्री ने बीजेपी उम्मीदवारों के साथ-साथ जेडीयू और एलजेपी (आर) के लिए धुआंधार प्रचार किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: MP News: कौन हैं रीना बौरासी? जिन्हें एमपी महिला कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया
बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हुए. चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आए. रिजल्ट के आने के बाद सारे रिकॉर्ड टूट गए. 243 सीट वाली विधानसभा में एनडीए को 202 सीट मिलीं. इस चुनाव में बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, आरजेडी को 25, एलजेपी (आर) को 19, कांग्रेस को 6 और AIMIM को 5 सीटें मिलीं.
