MP News: उत्तराखंड में लापता मध्य प्रदेश के इंजीनियर हेमंत सोनी को लेकर सीएम मोहन यादव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात की है. सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर निवासी युवा इंजीनियर हेमंत सोनी बीते दिनों उत्तराखंड के ऋषिकेश में निर्माणाधीन पुल से गंगा नदी में गिरने के बाद से लापता हैं.
उन्होंने आगे लिखा कि इस संबंध में पृथ्वीपुर से विधायक श्री नितेंद्र सिंह राठौर जी एवं परिजनों की जानकारी पर आज उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से फोन पर चर्चा की. उनसे युवा इंजीनियर हेमंत को खोजने हेतु व्यक्तिगत निवेदन किया.
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर निवासी युवा इंजीनियर हेमंत सोनी बीते दिनों उत्तराखंड के ऋषिकेश में निर्माणाधीन पुल से गंगा नदी में गिरने के बाद से लापता हैं। इस संबंध में पृथ्वीपुर से विधायक श्री नितेंद्र सिंह राठौर जी एवं परिजनों की जानकारी पर आज उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 19, 2025
परिवार ने लगाई मदद की गुहार
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे के रहने वाले हेमंत सोनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. हेमंत अपने दो दोस्तों के साथ कार से अक्षय सेठ और अमित के साथ उत्तराखंड घूमने गए थे. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार में रुकने के बाद 16 अक्टूबर की शाम तीनों दोस्त ऋषिकेश पहुंचे थे. तभी हेमंत मोबाइल पर बात करते हुए लक्ष्मण झूले के पास निर्माणाधीन बजरंग सेतु पर चले गए.
इस दौरान बाकी दोनों दोस्तों को नदी में कुछ गिरने की आवाज आई. जब पास जाकर देखा तो हेमंत कहीं नहीं दिखे. तब से लेकर अब तक 5 दिनों का वक्त बीत चुका है लेकिन हेमंत का कोई पता नहीं चल सका है. वहीं हेमंत के परिजनों ने वीडियो जारी करके मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: Jabalpur में दीप महोत्सव का आयोजन, नर्मदा तट गौरी घाट पर 51 हजार दीप जलाए गए
SDRF खोजबीन में जुटा
उत्तराखंड राज्य आपदा राहत बचाव दल (UKSDRF) इंजीनियर हेमंत सोनी की खोजबीन में जुटा हुआ है. हादसे वाले स्थान से 8 किमी के दायरे में ड्रोन से तलाशी भी ली गई लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. गंगा नदी में तेज बहाव होने के कारण खोजबीन के कार्य में देरी आ रही है और कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी मिलने के बाद हेमंत के चाचा विनोद सोनी ऋषिकेश पहुंच चुके हैं.
जब हेमंत सोनी 18 साल के थे तब ही उनके पिता विनोद सोनी का देहांत हो गया था. इंजीनियर की मां ने हेमंत और उनकी तीनों बहनों को अकेले बड़ा किया. तीनों बहनों की शादी हो गई है.
