Vistaar NEWS

अब हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं, भोपाल और इंदौर में कलेक्टर ने जारी किए आदेश

No Helmet No Petrol

हेलमेट के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल

MP News: सड़क हादसों में कमी लाने और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने के लिए इंदौर में शुरू हुई “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” मुहिम अब भोपाल तक पहुंच गई है. इंदौर कलेक्टर के बाद अब भोपाल कलेक्टर ने भी आदेश जारी करते हुए कहा है कि बिना हेलमेट पहने बाइक और स्कूटी चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. यह कदम सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.

बढ़ते सड़क हादसों के चलते हुआ ऐलान

गौरतलब है कि हाल के दिनों में सड़क हादसों में हेलमेट न पहनने के कारण गंभीर चोटें और मौतें बढ़ी हैं. इसी को देखते हुए प्रशासन ने यह कड़ा कदम उठाया है. इंदौर में इस आदेश का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है. इसी सफलता के बाद भोपाल में भी लागू करने का फैसला किया गया है.

यह भी पढ़ें: भारतीय वन सेवा 2023 बैच के अधिकारियों का दीक्षांत समारोह, CM के सांस्कृतिक सलाहकार श्रीराम तिवारी के पुत्र अथर्व तिवारी को मिला पदक

पालन ना करने वालों पर होगी कार्रवाई

भोपाल कलेक्टर के आदेश के अनुसार, सभी पेट्रोल पंप मालिकों और कर्मचारियों को साफ स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी ऐसे बाइक या स्कूटी चलाने वाले को पेट्रोल न दें जिसने हेलमेट नहीं पहना है. इसके साथ यह भी साफ कर दिया गया है कि आदेश का पालन ना करने वाले पेट्रोल पंपों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इंदौर में भी 1 अगस्त से यह नियम लागू हो जाएगा.

Exit mobile version