Vistaar NEWS

MP News: 9 दिनों से लापता अर्चना तिवारी की तलाश अब देश भर में होगी, आदेश हुआ जारी, दूरदर्शन पर गुमशुदगी का होगा प्रसारण

Archana Tiwari

अर्चना तिवारी

MP News: लापता अर्चना तिवारी मामले में सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है. अर्चना तिवारी की तलाश अब देश भर में होगी. ऑल इंडिया तलाश करने के लिए आदेश भी जारी हो गया है. अर्चना तिवारी की खोजबीन करने के लिए देश भर के सभी राज्यों के सभी जिलों के एसपी को पत्र के माध्यम से सूचना भेज दी गई है. यह पत्र राजधानी भोपाल के रानी कमलापति जीआरपी थाने ने भेजा है. जीआरपी थाना ने देश भर के सभी जिलों के जीआरपी थाने और एसपी को अर्चना की तलाश में मदद करने के लिए कहा गया है.

भोपाल जीआरपी थाने ने देशभर में भेजा पत्र

दरअसल GRP थाना ने देशभर के सभी जिलों के एसपी को अर्चना का सुराग मिलने पर जीआरपी थाने में जानकारी देने के लिए निवेदन किया है. पत्र में लिखा गया है कि अर्चना 7 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन पर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में आखिरी बार देखी गई थी. इसके बाद लापता होने की सूचना होने पर पुलिस ने सर्चिंग की लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला. इस वजह से मध्य प्रदेश के अलावा किसी भी राज्य में किसी भी जिले में अगर अर्चना दिखती है तो इसकी सूचना जीआरपी थाना रानी कमलापति को दी जाए. ऑल इंडिया सर्चिंग होने पर अर्चना जल्द मिल सकती है, या फिर अर्चना से संबंधित कोई ठोस सुराग पुलिस को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: MP Police Recruitment: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, पुलिस विभाग में होगी बंपर भर्ती, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

दूरदर्शन पर होगा गुमशुदगी का प्रसारण

बता दें कि अर्चना तिवारी को गायब हुए 9 दिन हो गए हैं, लगातार पुलिस तलाश कर रही है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. अर्चना का कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिला है. मध्य प्रदेश में अर्चना का सुराग नहीं मिलने पर अब देश भर में अर्चना तिवारी की तलाश करने में पुलिस जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस ने यह भी फैसला लिया है कि अब दूरदर्शन पर देश भर में अर्चना की गुमशुदगी की सूचना प्रसारित की जाएगी. जिससें आम लोगों तक अर्चना की की गुमशुदगी का समाचार जाएगा, जिससे अर्चना को ढूंढ़ने में पुलिस को मदद मिलेगी. दूरदर्शन पर लोगों से अपील की जाएगी कि यदि कहीं भी अर्चना दिखे तो पुलिस को सूचना दी जाए.

Exit mobile version