Vistaar NEWS

Indore: मेट्रोमोनियल वेबसाइट के जरिए NRI से ढाई करोड़ की ठगी, फर्जी प्रोफाइल बनाकर फ्रॉड; US से इंदौर आकर दर्ज करवाई शिकायत

NRI cheated of Rs 2.5 crore through matrimonial website.

मेट्रोमोनियल वेबसाइट के जरिए NRI से ढाई करोड़ की ठगी.

Indore Fraud: इंदौर में एक NRI से मेट्रोमोनियल वेबसाइट के जरिए 2 करोड़ से ज्यादा ठगी करने का मामला सामने आया है. आंध्र प्रदेश के रहने वाले व्यंकटेश अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. व्यंकटेश की मेट्रोमोनियल साईट पर इंदौर की मॉडल युवती वर्षा जायसवानी से दोस्ती हुई थी. इसके बाद व्यंकटेश की युवती से फोन पर बात होने लगी. इस दौरान युवती ने बीमारी का बहाना बनाकर कई बार व्यंकटेश से डाई करोड़ से ज्यादा रुपये ले लिए. शक होने पर जब व्यंकटेश ने जब वीडियो कॉल किया तो पता चला कि जिस लड़की प्रोफाइल समझकर वो बात कर रहा था, वह कोई दूसरी लड़की है. जिसके बाद व्यंकटेश ने USA से इंदौर आकर शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं NRI की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवती और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

ठगी के पैसे से लोन का पैसा चुकाया

मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी महिला वर्षा जैसवानी को इंदौर से, जबकि धोखाधड़ी में शामिल उसके भाई विशाल जैसवानी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी भाई-बहन ने ठगी के पैसों से गोल्ड लोन और होम लोन को चुकाया है. साथ ही दोनों ने अपना कपड़े का कारोबार भी शुरू किया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

परिवार और बीमारी का बहाना बनाकर ऐंठे रुपये

NRI व्यंकटेश ने बताया कि वर्षा जैसवानी ने मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर फर्जी फोटो और प्रोफाइल दिखाई थी. प्रोफाइल पसंद आने के बाद जब बातचीत शुरू हुई तो वर्षा ने कभी बीमारी का बहाना बताकर, तो कभी परिवार की समस्याएं बताकर कई बार रुपये ट्रांसफर करवाए. इस तरह वर्षा करीब 2 करोड़ 68 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा चुकी थी. लगातार पैसे मांगने पर NRI को शक हुआ. इसके बाद एक दिन उसने वीडियो कॉल किया तो सच्चाई सामने आई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं: कैश-गोल्ड कांड के आरोपी सौरभ शर्मा की मां, पत्नी और जीजा को जमानत; 10 लाख के बॉन्ड पर मिली बेल

Exit mobile version