Vistaar NEWS

NTA Advisory: परीक्षा के पहले ही अपडेट करवा लें आधार-कैटेगरी सर्टिफिकेट, एनटीए ने जारी की NEET के लिए एडवाइजरी

Illustrative image

सांकेतिक तस्‍वीर

NTA Advisory: साल 2026 में होने वाली राष्ट्रीय स्‍तर की प्रवेश परीक्षाओं के लिए नेशनल टेस्टि‍ंग एजेंसी (एनटीए) ने एडवाइजरी जारी की है. एजेंसी ने एडवाइजरी जारी करते हुए उम्मीदवारों से कहा है कि आवेदन करने से पहले आधार कार्ड और कैटेगरी सर्टिफिकेट पूरी तरह से अपडेट और सही करवा लें, ताकि फॉर्म भरते समय या बाद में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो पाए. एनटीए के अनुसार आधार कार्ड में उम्मीदवार का नाम, उसकी जन्मतिथि, फोटो और पता पूरी तरह से सही होना बेहद जरुरी है.

नीट परीक्षा 2026

कैटेगरी सर्टिफिकेट पर खास जोर

पिछले साल हुए 23 से ज्यादा आवेदन

ये भी पढे़ं- इंदौर में 773 करोड़ की लागत से बनेंगी MY अस्पताल की 3 नई बिल्डिंग, 1450 बिस्तर होंगे, मॉडर्न सुविधाओं से लैस होगा

Exit mobile version