NTA Advisory: साल 2026 में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एडवाइजरी जारी की है. एजेंसी ने एडवाइजरी जारी करते हुए उम्मीदवारों से कहा है कि आवेदन करने से पहले आधार कार्ड और कैटेगरी सर्टिफिकेट पूरी तरह से अपडेट और सही करवा लें, ताकि फॉर्म भरते समय या बाद में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो पाए. एनटीए के अनुसार आधार कार्ड में उम्मीदवार का नाम, उसकी जन्मतिथि, फोटो और पता पूरी तरह से सही होना बेहद जरुरी है.
नीट परीक्षा 2026
- एनटीए से जुड़े सूत्रों के अनुसार नीट यूजी-2026 की परीक्षा 3 मई 2026 को आयोजित कराई जा सकती है. परीक्षा को देशभर में ऑफलाइन माध्यम से कराई जाएगी. नीट के लिए ऑनलाइन आवेदन फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.
कैटेगरी सर्टिफिकेट पर खास जोर
- एक्सपर्ट बता रहे हैं कि एनटीए ने एडवाइजरी में साफ किया है कि एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग कैटेगरी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वैध और अपडेटेड कैटेगरी सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है. पूराना या अमानय सर्टिफिकेट होने पर अभ्यर्थी को सामान्य वर्ग में गिना जाएगा.
पिछले साल हुए 23 से ज्यादा आवेदन
- नीट परीक्षा देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा मानी जाती है. बीते साल नीट यूजी परीक्षा में करीब 23 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. पिछले साल हुए लाखों आवेदन को देखते हुए एनटीए ने इस साल पहले ही आवेदकों को दस्तावेजों को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दे रही है.
ये भी पढे़ं- इंदौर में 773 करोड़ की लागत से बनेंगी MY अस्पताल की 3 नई बिल्डिंग, 1450 बिस्तर होंगे, मॉडर्न सुविधाओं से लैस होगा
