MP Covid-19 Case: मध्य प्रदेश में कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग (भारत सरकार) के अनुसार शुक्रवार यानी 6 जून को राज्य में कोरोना के 6 नए मरीज मिले. प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 36 हो चुकी है. जिन लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाए जा रहे हैं या कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है.
ग्वालियर में तीन डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
इंदौर, भोपाल और ग्वालियर कोरोना हॉस्पॉट बन गए हैं. ग्वालियर के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य हॉस्पिटल में तीन डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है. वहीं दिल्ली से लौटी एक युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. भोपाल में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं. शहर में अब तक 9 केस दर्ज किए जा चुके हैं और 4 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी निगरानी कर रही है. प्रदेश में मरीजों की संख्या 50 हो चुकी है. कोरोना से अब तक एक मरीज की मौत हुई है.
देश में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, एक्टिव केस 5,364 पहुंचे, 24 घंटे में 4 की मौत#CovidIndia #CoronavirusNews #COVID_19 #covid #Corona #HealthAlert #VistaarNews @AnchorRitusing pic.twitter.com/8AO0Wp4cI0
— Vistaar News (@VistaarNews) June 7, 2025
भोपाल में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद भी RT-PCR जांच को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है. निजी लैब्स में लोग टेस्ट कराने को मजबूर हो रहे हैं.
देश में कोविड-19 से 51 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ये संख्या 5,364 पहुंच गई है. केरल में सबसे अधिक 1,679 एक्टिव केस हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 548 और दिल्ली में 592 मामले हैं. दिल्ली में कोविड-19 से 7 मौत हो चुकी हैं. कोरोना से 55 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा संख्या 10 महाराष्ट्र से है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने की सलाह दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने LF.7 और NB.1.8 सबवेरिएंट्स को निगरानी में रखा है.
ये भी पढ़ें: 5 साल के मासूम के साथ अमानवीय व्यवहार! BJP नेता गौरव तिवारी की शिकायत पर NHRC का सख्त एक्शन, MP सरकार को नोटिस
स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा
प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने आम नागरिकों की चिंता को बढ़ा दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन जैसे नियमों का पालन किया जाना चाहिए. इससे संक्रम के चेन टूटेगी.
