MP News: भोपाल में मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में 21 जनवरी को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के प्रतिवेदन की समीक्षा बैठक सुबह 11 बजे से मंत्रालय वल्लभ में होगी. इस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे, जबकि कलेक्टर, कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता करेंगे. कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी 55 जिलों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी. इसके लिए जीएडी ने विभिन्न विभागों से प्राप्त आंकड़ों और सूचनाओं के आधार पर जिलों एवं संभागों की 10 प्रमुख बिंदुओं पर रैंकिंग तैयार की है.इस रैंकिंग में प्रत्येक बिंदु पर टॉप और बॉटम के दो-दो जिलों को शामिल किया गया है. बता दें कि समीक्षा बैठक चार बार स्थगित की जा चुकी है.
पांच बार बदली गई कॉन्फ्रेंस की तारीख
सबसे पहले मुख्य सचिव की कलेक्टर-कमिश्नर के साथ कॉन्फ्रेंस 31 दिसंबर को प्रस्तावित थी, जिसे अचानक स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद कॉन्फ्रेंस के आयोजन की तारीख 5 जनवरी, फिर 9 जनवरी और बाद में 15 जनवरी तय की गई थी. अपरिहार्य कारणों से हर बार ऐनवक्त पर कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दी गई थी. इस कॉन्फ्रेंस में सबसे ज्यादा विषय मुख्यमंत्री की तरफ से दिए गए निर्देश पर कितना काम हुआ है, इसको लेकर अधिकारियों से चर्चा की जाएगी. साथ ही अधिकारियों से कार्रवाई को लेकर प्रगति रिपोर्ट भी तलब की गई है. वहीं मुख्यमंत्री के विदेश दौरे के बीच सरकार की प्रशासनिक कसावट और जवाबदेही को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
परफॉर्मेंस के आधार पर मिलेगी पोस्टिंग
मुख्य सचिव पहले भी यह बात कह चुके हैं कि परफॉर्मेंस के आधार पर अधिकारियों को पोस्टिंग मिलेगी. यही वजह मानी जा रही है कि आने वाले दिनों में एक ट्रांसफर सूची और भी जारी होगी. इसमें अधिकारियों के परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें जिम्मेदारी मिलेगी. हालांकि कई अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं, जिसकी वजह से उन्हें सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है.
कई जिलों के कलेक्टर बदले जाएंगे
सामान्य प्रशासन विभाग के मुताबिक कई जिलों के कलेक्टर भी बदले जाएंगे. हाल में ही उन्हें प्रमोशन मिला है, जिसकी वजह से उन्हें मंत्रालय में पोस्टिंग मिलेगी. साथ ही कई संभाग के कमिश्नर भी बदले जा सकते हैं, क्योंकि उनका लंबा कार्यकाल संभाग में हो चुका है. 26 जनवरी के बाद संभावना है कि एक सूची प्रशासनिक फेरबदल की जारी होगी. संभावना है कि मुख्यमंत्री के लौटने के बाद लिस्ट फाइनल की जाएगी.
ये भी पढे़ं- 23 जनवरी को बसंत पंचमी और जुमा एक साथ, CRPF के 8 हजार जवान होंगे तैनात, धार में प्रशासन अलर्ट
