Prahlad Patel Statement: भीख मांगने वाले विवादित बयान के बाद मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने सफाई दी है. प्रहलाद पटेल कहा कि मैंने जनता के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा है. मैं आगे भी ऐसे ही बयान देता रहूंगा. कांग्रेस को पहले अपने नेताओं पर कार्रवाई करना चाहिए, तब दूसरों की बात करे.
‘जीतू पटवारी कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई करें’
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, ‘जिस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस हंगामा कर रही है वह कोई राजनीतिक नहीं सामाजिक मंच था. वहां पर कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे. अगर जीतू पटवारी को इतनी दिक्कत है तो कांग्रेस के उन नेताओं पर भी करें जो मेरे साथ बैठे थे. कुछ भी बोलने से पहले मेरे पूरे बयान को ठीक से सुनना चाहिए.’
ये भी पढ़ें: Sehore: घायल सांप को अस्पताल पहुंचाकर शख्स ने बचाई जान; डॉक्टर ने लगाए 7 टांके, कूड़े के ढेर पर तड़प रहा था कोबरा
प्रहलाद पटेल के बयान के बाद हमलावर है कांग्रेस
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले बयान के बाद से ही कांग्रेस पार्टी लगातार हमलावर है. कांग्रेस के कई नेताओं ने प्रहलाद पटेल की आलोचना की है. मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा था, ‘प्रहलाद पटेल ने जनता का अपमान किया है. भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी भी कह रहा है, यह दुख में डूबे लोगों की उम्मीद और आंसुओं का भी अपमान है. ये चुनाव में झूठे वादे करते हैं और फिर मुकर जाते हैं. जनता जब इन्हें वादों की याद दिलाती है तो भिखारी कहने से भी नहीं चूकते हैं. अच्छी तरह से याद रखना, भाजपा के ऐसे कई चेहरे कुछ समय बाद, फिर आपकी चौखट पर वोटों की भीख मांगने आएंगे.’
सरकार ने रोजगार देने के लिए क्या किया- सिंघार
प्रहलाद पटेल के बयान पर जीतू पटवारी ही नहीं बल्कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भड़के हुए दिखाई दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, ‘शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हमको वोट के लिए योजना बनानी पड़ती है. तो इसको क्या कहा जाए.’ सिंघार ने आगे कहा कि सरकार प्रहलाद पटेल बताएं भिखारी कौन हुआ और वह किसको भिखारी कह रहे हैं?’
एमपी के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक कार्यक्रम में कहा था कि कुछ लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है.
