Vistaar NEWS

महानार्यमन सिंधिया की पहल, IPL की तर्ज पर हर डॉट बॉल पर लगेगा एक पेड़, MPL गेमिंग एप लॉन्च करने वाला पहला लीग बना

Mahanaaryaman Rao Scindia

महानार्यमन सिंधिया

MP News: मध्य प्रदेश के क्रिकेट का सबसे बड़ा दंगल MPL 2025 आगामी 12 जून से शुरू होने जा रहा है. इस साल 7 पुरुष टीमें और 3 महिला टीमों के बीच मुकाबला होगा. लीग के सभी मैच ग्वालियर के नवनिर्मित माधवराव सिंधिया स्टेडियम होंगे. इंदौर में शनिवार यानी 31 मई को टीम रीवा जागुआर्स द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में MPL के चेयरमैन महानार्यमन सिंधिया ने ग्रीन इनीशिएटिव की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने MPL का गेमिंग एप भी लॉन्च किया.

IPL की तर्ज पर हर डॉट बॉल पर लगेगा पेड़

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर अब MPL में भी हर डॉट बॉल पर एक पेड़ लगाया जाएगा. महानार्यमन सिंधिया ने कहा कि देश के हर राज्य में हरित क्रांति की जरूरत है और माननीय प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम भी पूरे भारत में चल रहा है, MPL भी अपनी जिम्मेदारी समझता है. इसलिए MPL के दूसरे संस्करण में हम भी अब हर डॉट बॉल पर एक पेड़ लगाएगा ताकि मध्य प्रदेश का पर्यावरण और बेहतर हो सके.

क्रिकेट गेमिंग एप लॉन्च किया गया

महानार्यमन सिंधिया ने MPL के क्रिकेट गेमिंग एप को भी लॉन्च किया. MPL क्रिकेट क्लैश को प्ले स्टोर और आईफोन के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस खेल में प्लेयर अपनी प्रोफाइल चुन सकते हैं और MPL में पसंदीदा टीम को अपना बना सकते है और खिलाड़ी चुन कर बैटिंग करना शुरू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Indore Metro: सीएम मोहन यादव ने मेट्रो में किया सफर, बोले- इंदौर की रफ्तार, अब मेट्रो के साथ

कैबिनेट मंत्री सिंधिया ने दी बधाई

MPL के ग्रीन इनीशिएटिव और क्रिकेट गेमिंग एप लॉन्च के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी वीडियो माध्यम से संदेश दिया. केंद्रीय मंत्री ने MPL को लगातार मिल रही सफलता को लेकर सभी टीम के मालिकों व खिलाड़ियों की सराहना की और इस साल की सफलता को लेकर शुभकामनाएं भी दी.

Exit mobile version