Republic Day: देश भर में 76वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्ली के कर्त्तव्यपथ पर मुख्य परेड का आयोजन किया गया. जहां अलग-अलग राज्यों की झांकियों को दिखाया गया. इनमें मध्य प्रदेश राज्य की झांकी सबसे अनोखी और अलग रही. ये पहली बार है जब झांकी में तेंदुओं को दिखाया गया. प्रदेश की ओर से कर्त्तव्यपथ पर निकाली गई झांकी को ‘चीता द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Cheetah The Pride Of India) नाम दिया गया. इस झांकी में कूनो नेशनल पार्क की झलक देखने को मिली.
मुख्य परेड के आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे. इस आयोजन के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो रहे.
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट किया कि दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड समारोह में मध्यप्रदेश की झांकी ने ‘‘चीता द प्राइड ऑफ इंडिया’’ थीम के साथ प्रदेश में चीतों की ऐतिहासिक पुनर्स्थापना की गौरवमयी झलक पेश की.
झांकी इतनी विशेष क्यों है?
झांकी के आगे वाले हिस्से में कूनो राष्ट्रीय उद्यान के वयस्क चीतों के जोड़े को दिखाया गया. इसके साथ ही कूनो में जन्मे नन्हे चीता शावकों को दर्शाया. बीच वाले हिस्से में बहती हुई कूनो नदी और इसके आसपास नेशनल पार्क के वन क्षेत्र को दिखाया गया. इसके साथ ही नेचुरल हैबिटेट में विचरण करते हुए वन्य-जीव, जिनमें हिरण, बंदर, पक्षी और चीते उनकी बढ़ती हुई संख्या के साथ जैव-विविधता के लिये एक आदर्श के रूप में कूनो को दर्शाया गया.
झांकी के मध्य भाग के आखिरी वाले भाग में पेड़ के नीचे बैठे ‘चीता मित्र’ को दिखाया गया जो स्थानीय निवासियों को चीता संरक्षण के बारे में प्रशिक्षित कर रहे हैं.
झांकी के अंतिम हिस्से में वनकर्मी वाच-टॉवर से चीतों की निगरानी करते दिखाई दिए. जो सफल चीता परियोजना में सक्रिय योगदान दे रहे हैं. झांकी के दोनों ओर LED पैनल्स के जरिए कूनो नेशनल पार्क में चीतों पर केंद्रित फिल्म को भी प्रदर्शित किया गया. झांकी के दोनों ओर सहरिया जनजाति के परंपरागत नृत्यकों ने ‘लहंगी’ नृत्य किया.
चीता स्टेट बना मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश टाइगर, तेंदुआ, गिद्ध, बारहसिंगा के बाद चीता स्टेट बन गया है. यहां सबसे ज्यादा चीता हैं जो अफ्रीका के नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाकर बसाए गए हैं. इनकी संख्या 24 है.
