Gwalior News: ग्वालियर में डेढ़ साल के मासूम रोहित के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. तीन दिन से लापता बच्चे को पुलिस ने नाग देवता मंदिर के पास से सकुशल बरामद कर लिया. रोहित ट्रांसपोर्ट नगर स्थित झुग्गी बस्ती से गायब हुआ था, जिसके बाद उसके परिवार ने तमाम कोशिशों के बावजूद कोई सुराग नहीं पाया. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रोहित की शक्ल वाले बच्चे के साथ दिखी एक महिला को पकड़ लिया.
पड़ोस की महिला ने किया था अपहरण
पूछताछ में सामने आया कि पकड़ी गई महिला दीपिका उर्फ़ सुनैना पाठक, जो पास ही रहती है, बच्चे को उठाकर ले गई थी. उसने बताया कि उसकी अपनी कोई संतान नहीं है, इसलिए उसने यह कदम उठाया, हालांकि पुलिस उसके इरादों की गहराई से पड़ताल कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि मामला कहीं मानव तस्करी से जुड़ा न हो. महिला की पूरी पृष्ठभूमि की जांच जारी है.
बच्चे के लापता होने पर पुलिस ने तेजी से की कार्रवाई
बच्चे के लापता होने की शिकायत मिलते ही एसएसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर बहोड़ापुर थाने की टीम ने तेजी से कार्रवाई शुरू की. थाना प्रभारी आलोक परिहार के नेतृत्व में तैयार टीम ने इलाके की लगातार निगरानी की और एक महिला के संदिग्ध रूप से बच्चे को लेकर घूमने की जानकारी पर तुरंत पहुंचकर बच्चा सुरक्षित अपने परिवार तक पहुंचाया.
आईजी ने की बहोड़ापुर पुलिस टीम के लिए इनाम की घोषणा
इस त्वरित कार्रवाई के लिए आईजी ने बहोड़ापुर पुलिस टीम को 30 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. वहीं, पुलिस पहले से ही मुरार इलाके के एक अन्य लापता बच्चे की तलाश में दबाव महसूस कर रही थी, ऐसे में रोहित को सुरक्षित मिल जाना बड़ी राहत साबित हुआ. टीआई आलोक सिंह परिहार ने पुष्टि की कि बच्चे को सही सलामत ढूंढ निकाला गया है और आरोपी महिला से लगातार पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढे़ं- एसआईआर के लिए शानदार काम करने पर तोहफा, जबलपुर में 76 BLO को ‘धुरंधर’ मूवी का इनाम
