Ujjain News: न्यू ईयर (New Year) को लोग अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं. कोई अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट (Celebrate) करता है तो कोई टूरिस्ट प्लेस (Tourist Place) पर जाना पसंद करता है. इसके साथ ही कई लोग मंदिरों में जाकर नए साल में सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. एमपी के मंदिरों में भी न्यू ईयर यानी 1 जनवरी को श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आती है. इसके लिए शासन और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. महाकाल मंदिर प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग रहेगी बंद
उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर में होने वाली भस्म आरती बहुत विशेष होती है. देश और विदेश से श्रद्धालु इस आरती में शामिल होते हैं. नए साल यानी साल 2025 के लिए मंदिर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग बंद रहेगी. इस दौरान श्रद्धालुओं को चलित भस्मारती में भाग लेने का मौका मिल सकता है. मंदिर में नए साल पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट ने भेजा समन, कार्तिकेय सिंह चौहान ने दर्ज कराया था केस, जानें क्या है पूरा मामला
10 लाख तक श्रद्धालु आने की उम्मीद
न्यू ईयर पर महाकाल मंदिर में 10 लाख श्रद्धालु आने की उम्मीद है. इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट किया जा जाएगा. त्योहार और विशेष अवसरों पर बाबा महाकाल मंदिर में भीड़ बढ़ जाती है. आम दिनों में जहां मंदिर में 1.50 से 2 लाख श्रद्धालु आते हैं वहीं विशेष मौके पर ये संख्या 8 से 10 लाख तक पहुंच जाती है.
2 जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग बंद
मंदिर प्रशासन ने 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग बंद करने का निर्माण लिया है. केवल ऑफलाइन बुकिंग ही हो सकेगी. ये सब छुट्टियों और न्यू ईयर को देखते हुए निर्णय लिया गया है.