MP News: मध्य प्रदेश के सतना में डीजे चलाने से इनकार करने पर डीजे संचालक को बदमाशों ने गोली मारी. गंभीर हालत में डीजे संचालक अंकुर गुप्ता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए. पूरा मामला कोल गंवा थाना छेत्र के टिकुरिया टोला लखन चौक का है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने की बात कही है.
DJ बजाने से मना किया तो मारी गोली
पूरा मामला कोल गंवा थाना छेत्र के टिकुरिया टोला लखन चौक का है. यहां विसर्जन के लिए डीजे मंगवाया गया था. बताया जा रहा है कि इस दौरान बजरहा टोला निवासी जीतेंद्र बंशकार ने डीजे संचालक अंकुर गुप्ता से डीजे बजाने के लिए कहा. लेकिन जब अंकुर ने डीजे चलाने से मना किया तो आरोपी जीतेंद्र ने अंकुर को गोली मार दी. कंधे पर गोली लगने के बाद जीतेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसने अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
वहीं घटना की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक (CSP) और थाना प्रभारी (TI) मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया पर आरोपी जीतेंद्र बंशकार और उसके दो साथियों ने डीजे संचालक पर हमला किया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल घायल डीजे संचालक अंकुर को इलाज के लिए रीवा रेफ किया गया है.
