Vistaar NEWS

Chhatarpur: राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार का उन्हीं की विधानसभा में विरोध, महिलाओं ने ढोल-मंजीरे बजाकर किया प्रदर्शन

Due to non-construction of road, State Minister Dilip Ahirwar was surrounded in his own assembly.

सड़क निर्माण ना होने पर राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार को उन्हीं की विधानसभा में घेर लिया गया.

Input- सुबोध

Chhatarpur News: छतरपुर में मध्य प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार का उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र चंदला में विरोध किया गया है. महिलाओं ने ढोल मंजीरे बजाकर मंत्री का विरोध किया. गांव वालों का आरोप 7 पीढ़ी बीत जाने के बावजूद भी अब तक गांव में सड़क नहीं बन सकी है. जहां हम 75 साल होने पर अमृत महोत्सव बना रहे हैं, वहीं चंदला विधानसभा में स्कूल जाने के लिए और गांव में एंबुलेंस आने के लिए सरकार आज तक सड़क तक मुहैया नहीं करवा पाई है.

MP-UP का बॉर्डर है चंदला विधानसभा क्षेत्र

चंदला में विकास ना होने के कारण ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है. छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा बुंदेलखंड के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर आती है. यह पिछड़ा इलाका भी माना जाता है. 2023 के चुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़े दिलीप अहिरवार पहली बार विधायक बने और मध्य प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री भी बने. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार मंत्री और छतरपुर कलेक्टर के यहां आवेदन दिए. हर बार सिर्फ खाली आश्वासन मिलने पर आज ग्रामीण नाराज हो गए. इसके बाद उन्होंने मंत्री दिलीप अहिरवार के खिलाफ नारेबाजी की और अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया.

बारिश में महिलाएं बच्चों को गोदी में लेकर नाले पार कर रहीं

बारिश के दौरान खराब सड़कों पर बच्चे स्कूल जा रहे हैं और महिलाएं गोदी में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर नदी और नाले पार कर रही हैं. वहीं इस मामले मे एसडीएम का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर सड़क ठीक कर दी गई है.

मामले पर वन पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ कांग्रेसी मानसिकता वाले लोगों द्वारा बदनाम किया जा रहा है. बीते 2 साल में जितना विकास सड़कों और अन्य कार्यों में किया गया है शायद है किसी के द्वारा किया गया हो.

ये भी पढ़ें: MP News: ‘Ola Electric की खराब स्कूटर को कंपनी को वापस लेना होगा’, उपभोक्ता आयोग का आदेश- ब्याज समेत पैसे लौटाने होंगे

Exit mobile version