Pahalgam Terror Attack: मंगलवार यानी 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) की वैरासन वैली (Vairasan Valley) में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हमले में 28 पर्यटकों की मौत हो गई और 15 लोगों के घायल होने की खबर है. इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने मध्य प्रदेश में होने वाले सभी संगठनात्मक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. वहीं कांग्रेस आज कैंडल मार्च निकालेगी.
कैंडल मार्च में शामिल होंगे जीतू पटवारी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ा निर्णय लेते हुए बीजेपी ने प्रदेश स्तर पर होने वाले सभी संगठनात्मक कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है. इसमें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) के भी कार्यक्रम शामिल हैं. कांग्रेस आज राजधानी भोपाल में कैंडल मार्च निकालेगी. इस मार्च पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) भी शामिल होंगे. शाम 7 बजे शहर के रोशनपुरा चौराहे पर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी.
वीडी शर्मा ने की हमले की निंदा; पटवारी ने कहा- हम सरकार के साथ
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के कायराना हमले में निर्दोष नागरिक के कालकवलित होने का हृदयविदारक समाचार सुनकर मन द्रवित है. आतंकियों को इस कु-कृत्य का करारा जवाब दिया जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को शांति दें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के LIC अधिकारी सुशील नथानिया की मौत, बेटी को पैर में लगी गोली, पत्नी भी घायल
वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने हमले की निंद करते हुए कहा कि हम पूरी तरह सरकार के साथ है. आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए, उन्हें नेस्तानाबूत कर देना चाहिए.
