MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में योग करती महिलाओं की पेंटिंग्स से भी अश्लीलता की गई है. इसको लेकर 11वीं की छात्रा ने मुहिम छेड़ी है. आशी कुशवाहा ने कहा कि अब महिलाएं पेंटिंग में भी सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं के चित्र से छेड़छाड़ करने को लेकर आशी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. वहीं वीडियो वायरल होने पर नगर निगम एक्शन में दिखाई दिया.
इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद नगर निगम ने दीवार पुतवाई
11वीं की छात्रा आशी कुशवाहा के इंस्टाग्राम पोस्ट करने के बाद नगर निगम ने दीवारों को पुतवा दिया है. निगम ने महिलाओं के चित्रों से गंदगी करने पर दीवार को सफेद रंग से पुतवा दिया है. छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘मैं रोज इस सड़क से गुजरती हूं. मुझे ये तस्वीरें देखकर गुस्सा और घिन आता है. ये घटिया और गंदी मानसिकता है. महिलाओं की पेंटिंग्स भी इस बीमार सोच से सुरक्षित नहीं है. ग्वालियर को स्मार्ट सिटी कहा जाता है, लेकिन यहां के लोगों की स्मार्टनेस कहां है.’
छात्रा ने आगे कहा कि ये समस्या ग्वालियर ही नहीं बल्कि पूरे देश की है. सार्वजनिक जगहों का यही हाल किया है. दीवारें सही हो जाएंगी लेकिन उन लोगों की मानसिकता का क्या होगा?
ग्वालियर | अब पेंटिंग में भी सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं?
— Vistaar News (@VistaarNews) January 8, 2026
◆ मध्य प्रदेश के ग्वालियर का मामला
◆ दीवारों पर योग मुद्राओं की पेंटिंग से छेड़छाड़
◆ 11वीं की छात्रा आशी कुशवाह ने इसके खिलाफ छेड़ी जंग
◆ वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया नगर निगम
◆ अब नए सिरे कलाकृतियां बनाने की… pic.twitter.com/sxPVenRKSK
‘योग करती महिलाओं के चित्र से छेड़छाड़’
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दीवारों पर महिलाओं के योग करती काली पेंटिंग्स बनाई गई थीं. इनमें वे योगासन करती दिखाई दे रही थीं. लेकिन असमाजिक तत्वों ने महिलाओं के के चित्रों के साथ अश्लीलता की.
ग्वालियर की ही रहने वाली 11वीं की छात्रा आशी कुशवाहा ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था. जिसके बाद वीडियो वायरल होने पर ऐसी घटिया और गंदी हरकतों पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया.
ये भी पढ़ें: नर्मदा में गंदा पानी मिलने पर दिग्विजय सिंह ने जबलपुर महापौर पर साधा निशाना, जगत बहादुर बोले- भ्रम फैला रहे
