Pakistani flag in biscuit packet: राजस्थान में बिस्किट के पैकेट के पाकिस्तान के झंडे निकलने से हड़कंप मच गया है. बिस्किट के पैकेट से निकलने वाले गुब्बारे में पाकिस्तान के झंडे बने हैं और इसपर 14 अगस्त और उर्दू में जश्न-ए-आजादी लिखा हुआ है. इस घटना के तार मध्य प्रदेश से जुड़े हुए हैं. बिस्किट की सप्लाई करने वाले व्यापारी इंदौर के हैं. वहीं घटना के बाद राजस्थान और मध्य प्रदेश की पुलिस अलर्ट हो गई है. वहीं बिस्किट सप्लाई करने वाले कारोबारी से पूछताछ की जा रही है.
इंदौर के 2 व्यापारियों से पूछताछ
राजस्थान के उन्हेल कस्बे में बिस्किट के साथ पाकिस्तान के झंडे लगे गुब्बारे मिले थे. इसमें 14 अगस्त और उर्दू में जश्न-ए-आजादी लिखा हुआ है. इसके बाद जब राजस्थान पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि बिस्किट की सप्लाई इंदौर से की गई है. मामले में इंदौर के दो व्यापारियों नीरज सिंघल और धीरज सिंघल का नाम सामने आया है. एमपी और राजस्थान की पुलिस दोनों व्यापारियों से पूछताछ कर रही है.
रतलाम के होलसेल व्यापारी को हिरासत में लिया गया
इसके पहले मामले में रतलाम के एक व्यापारी से भी राजस्थान पुलिस ने पूछताछ की थी. आलोट इलाके के होलसेल किराना व्यापारी दिलीप कामरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. रतलाम के व्यापारी पर आरोप है कि उसने पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे छोटे दुकानदारों को सप्लाई किए थे.
दोनों राज्यों की पुलिस गहनता से कर रही जांच
वहीं एमपी पुलिस का कहना है कि मामला संवेदनशील है. इसकी गंभीरता को देखते हुए गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि झंडे सप्लाई करने वाले और बिस्किट सप्लाई करने वाले व्यापारियों से पूछताछ की जा रही है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये सिर्फ लापरवाही है या फिर इसमें कोई बड़ी साजिश है.
ये भी पढ़ें: MP का अनोखा गांव, यहां होती है रावण की पूजा, कहते हैं ‘बाबा’, जानिए पूरी कहानी
