Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर ने वीडियो जारी करके लोगों से भ्रामक जानकारी से दूर रहने की अपील की है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले 25 दिनों से फिजी, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड देशों के दौरे पर थे. शुक्रवार यानी 1 अगस्त को बाबा बागेश्वर भारत लौटकर आए.
‘बागेश्वर धाम में चोरी की घटना’
दरअसल, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें कुछ महिलाओं को बागेश्वर धाम के एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था. महिलाओं का आरोप था कि उन्हें धाम की गाड़ी में बैठाकर जबरन रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया गया. वहीं दूसरी तरफ धाम के सेवादारों का कहना है कि महिलाएं दूसरे शहरों से यहां दर्शन के लिए आती थीं. लेकिन चोरी की वारदात को अंजाम देती थीं.
मीडिया और सोशल मीडिया में चल रहे भ्रामक जानकारी पर पूज्य सरकार द्वारा स्पष्ट जानकारी… pic.twitter.com/EnkaO9nyzi
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) August 1, 2025
‘किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी से बचें’
इस वायरल वीडियो को लेकर बाबा बागेश्वर ने विदेश से अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो जारी कर अपील की है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही भ्रामक जानकारियों से सावधान रहें.
यह भी पढ़ें:PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी आज किसानों को देंगे बड़ी सौगात, खाते में आएगी 20वीं किस्त
उन्होंने अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की गलत सूचना को प्रसारित करने से पहले बागेश्वर धाम और स्थानीय प्रशासन से सत्यापन कर लें, ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे और सनातन धर्म की छवि को नुकसान न हो. उनका कहना है कि सनातन धर्म हमेशा से उज्ज्वल रहा है और रहेगा. इसलिए बागेश्वर धाम के बारे में किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी से बचें.
