Vistaar NEWS

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने निभाया अपना वादा… बागेश्वर धाम हादसे में मारे गए श्रद्धालु के परिजनों को भेजी 7.68 लाख की चढ़ोतरी

bageshwar_baba

बागेश्वर बाबा ने निभाया वादा

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान हादसा हो गया था. 3 जुलाई को मंदिर में एक टीन शेड गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया था. साथ ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मृतक के परिजनों को उस दिन में मंदिर में आने वाली चढ़ोतरी देने का वादा किया था. अब उन्होंने इस वादे को निभाते हुए परिजनों को 7.68 लाख रुपए सौंपे हैं.

जानें पूरा मामला

3 जुलाई को बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजन के दौरान हादसा हो गया था. यहां टीन शेड गिरने से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला स्थित नंदनगर चौरी गांव निवासी श्यामलाल कौशल की मृत्यु हो गई थी. इस हादसे पर शोक जताते हुए धाम के पीठाधीश और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मृतक के परिवार को उस दिन की चढ़ोतरी राशि को देने का वादा किया था. अब वादे के मुताबिक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने परिजनों को 7 लाख 68 हजार 840 रुपए की चढ़ोतरी दी है.

गरीब परिवार के लिए हुई बड़ी मदद

मृतक श्रद्धालु के पड़ोसी नंदलाल गुप्ता ने कहा कि परिवार गरीबी से जूझ रहा है. श्यामलाल कौशल बर्तन की दुकान के माध्यम से परिवार का भरण-पोषण करते थे. उनके जाने के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ गया था, लेकिन महाराज जी ने जो सहयोग किया है वह अविस्मरणीय है. महाराज का हम सब पर आशीर्वाद बना रहे. उनके सहयोग से परिवार फिर से खड़ा हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- MD तस्कर यासीन अहमद को लेकर बड़ा खुलासा, बनाए थे जबरन शारीरिक संबंध, युवती के मंगेतर को भिजवाया था जेल

बता दें कि गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में पीठाधीश और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. इस महोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे हुए थे. अचानक बागेश्वर धाम में टीन शेड गिरने से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

Exit mobile version