Vistaar NEWS

अस्पताल में झाड़-फूंक: तड़पती रही गर्भवती लेकिन तांत्रिक पढ़ता रहा मंत्र, काट दी चोटी, VIDEO वायरल

panna_news

पन्ना जिला अस्पताल का वीडियो वायरल

Panna News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जिस जिला अस्पताल में मरीजों की जान बचाने और इलाज कराने के लिए ले जाया जाता है. वहां भी लोग अंधविश्वास का साथ नहीं छोड़ रहे हैं. जिला अस्पताल परिसर में परिजनों द्वारा गर्भवती महिला का इलाज कराने की जगह झाड़-फूंक कराई गई. हद तो तब हो गई जब गर्भवती महिला दर्द से तड़पती रही, लेकिन तांत्रिक मंत्र पढ़ता रहा. उसने एक बच्ची के हाथ में नारियल पकड़ाया और उसके सिर पर पानी की बोतल रख दी. इतना ही नहीं उसकी चोटी भी काट दी. जानकारी के मुताबिक यह सब करीब आधे घंटे तक यह सब चलता रहा. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

अस्पताल में तांत्रिक क्रिया

एक गर्भवती महिला को इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल लाया गया था. दर्द से कराह रही महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर भरोसा करने की बजाय एक तांत्रिक को बुलाया. तांत्रिक ने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के सामने ही अपनी ‘तांत्रिक क्रिया’ शुरू कर दी. तांत्रिक ने एक नाबालिग बच्ची के हाथों में नारियल पकड़ाया और जोर-जोर से मंत्रों का उच्चारण करने लगा. वह गर्भवती महिला पर अजीब-ओ-गरीब क्रियाएं करता रहा और नाबालिग को नारियल पकड़वाकर सिर में पानी की बोतल रखकर गर्भवती महिला के चक्कर कटवाता रहा.

तांत्रिक ने काटी महिला की चोटी

जानकारी के मुताबिक यह सब कुछ करीब आधे घंटे तक ऑपरेशन थिएटर के बाहर चलता रहा, लेकिन वहां मौजूद महिला के परिजन और अन्य लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे. किसी ने भी इस अंधविश्वास को रोकने की कोशिश नहीं की. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यह सब देखकर उन्हें भी काफी डर लगता रहा. प्रत्यक्षदर्शी भूपेंद्र सिंह परमार ने बताया कि कम से कम आधे घंटे तक महिला के साथ झाड़-फूंक होती रही. इस दौरान झाड़-फूंक कर रहे तांत्रिक ने गर्भवती महिला की चोटी भी काट दी, जिससे वहां हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें- इस गणेश चतुर्थी करें छत्तीसगढ़ के 7 चमत्कारी गणेश मंदिरों के दर्शन, मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद

इस पूरे मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक गुप्ता का कहना है कि लोगों को इस तरह के अंधविश्वास से बचना चाहिए. वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि जब महिला को ढूंढ़ा गया तो वह अस्पताल में नहीं थी. परिजन उसे लेकर जा चुके थे.

Exit mobile version