Vistaar NEWS

प्रेमी के साथ भागने पर पति ने की पत्नी की हत्या, साथियों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

panna husband murdered his wife for love affairs

पन्ना: प्रेम प्रसंग मामले में पति ने की पत्नी की हत्या

MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रेम प्रसंग के मामले में पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने लाठी और डंडों से पत्नी पर हमला किया, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.

क्या है पूरा मामला ?

पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र के वीरा गांव में पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी लाला कोरी ने बुधवार (22 अक्टूबर) को अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पत्नी रामकली कोरी खेत में बने गांव में रहती थी. हमला की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह चौहान ने बताया कि महिला की हत्या लाठी और डंडों से पीट-पीटकर की गई है. हत्या में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी पुलिस सर गर्मी से कर रही है. इस पूरे घटना क्रम ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी और ग्राम पंचायत से लेकर मुख्यालय तक सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें: MP News: रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ने अपने बेटे की कंपनी को पहुंचाया था फायदा, लोकायुक्त रेड में बड़ा खुलासा

10 साल पहले प्रेमी के साथ भागी थी पत्नी

मृतका रामकली कोरी पड़ोसी रामदास धोबी से प्यार करती थी. दोनों 10 साल पहले दूसरे शहर भाग गए थे. रामकली अपने साथ पांचों बच्चों (तीन बेटियां और तीन बेटे) को ले गई थी. बताया जा रहा है कि इस बात को लेकर भी आरोपी के मन में रंजिश थी. रामकली और लाला कोरी की शादी 15 साल पहले हुई थी.

Exit mobile version