Vistaar NEWS

MP गजब भी है और अजब भी! यहां पैदल चल रहे शख्स का हेलमेट नहीं लगाने के लिए काट दिया चालान

panna_news

पैदल चल रहे शख्स का चालान

Panna (सौरभ साहू): मध्य प्रदेश गजब भी और अजब भी है. प्रदेश की ‘हीरों की नगरी’ पन्ना जिले से अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां पैदल चल रहे एक शख्स का हेलमेट नहीं लगाने का चालान काट दिया गया. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित शख्स न्याय की गुहार और उचित जांच की मांग के लिए SP के पास पहुंचा.

पैदल चल रहे शख्स का काटा चालान

मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां ह चलते एक शख्स का हेलमेट नहीं लगाने के लिए 300 रुपए का चालान काट दिया गया. अब शख्स ने SP ऑफिस पहुंचकर शिकायत की और आवेदन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

क्या है पूरा मामला

पीड़ित सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि 4 जनवरी को वह अपनी बेटी के जन्मदिन का निमंत्रण देने बहादुरगंज की तरफ गया था. वहां से वापस आते समय पीछे की तरफ से पुलिस की गाड़ी ने उसे रोक लिया. चार-पांच पुलिसकर्मी जो सिविल ड्रेस में थे उन्होंने उसे जबरन गाड़ी में बैठाया और धमकी देकर अजयगढ़ थाना ले गए.

ये भी पढ़ें- 5 महीने से फ्रीज में रखा था महिला का शव, किराएदार ने की शिकायत तो हुआ खुलासा, बंधे हाथ देख मचा हड़कंप

टारगेट पूरा करने जबरन चालान काटने का आरोप

शख्स का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने अपना टारगेट पूरा करने के लिए उसे काफी देर तक थाने में बैठाए रहे. इसके बाद जब उसने कहा कि उसकी बेटी का जन्मदिन है. उसे केक कटवाने जाना है तो उन्होंने वहां खड़ी एक अज्ञात मोटरसाइकिल का नंबर लिखकर युवक पर हेलमेट न लगाकर वाहन चलाने का 300 रुपए का चालान काट दिया.

SP ऑफिस पहुंचा शख्स

अब पीड़ित ने SP ऑफिस पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की है. पीड़ित ने SP ने नाम आवेदन सौंपते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- MP Congress में बड़ा बदलाव, ‘दिग्गी’के बेटे जयवर्धन को यूथ कांग्रेस का इंचार्ज, इन नेताओं को मिली ये जिम्मेदारी

SP ने दिए जांच के निर्देश

मामले की शिकायत मिलने के बाद SP ने अजयगढ़ एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया को इसकी जांच सौंप दी है. अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version